Social Media Viral Video: जब क्यूट बेबी ने अपने डॉगी को Toy Car में कराया सैर, वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन

Social Media Viral Video: जब क्यूट बेबी ने अपने डॉगी को Toy Car में कराया सैर, वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन
Social Media Viral Video: जब क्यूट बेबी ने अपने डॉगी को Toy Car में कराया सैर, वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन

Social Media Viral Video : 

 

सोशल मीडिया वायरल वीडियो से भरा हुआ है, जहां जानवर हैरान करते वाले काम कर रहे है जो हमें लगते हैं केवल इंसानों तक ही सीमित हैं। अब हाल ही में एक नया 'सुपर डॉग' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक छोटा सा बच्चा डॉगी के साथ खेलता नजर आ रहा है।

 वायरल हो रहे वीडियो में आप एक छोटे बच्चे और कुत्ते को एक साथ खेलते हुए देख सकते हैं। वीडियो में दोनों को देखकर इस बाद का अंदाजा आराम से लगाया जा सकता है कि इनके बीच एक खास और मजबूत रिश्ता है। बच्चा इतना मासूम है कि अपने खिलौने में कुत्ते को खिला रहा है और कुत्ता भी बड़े मजे से इसे एन्जॉय कर रहा है। ये वीडिया बेहद क्यूट है।