सोशल मीडिया आज लोगों की बर्बादी का मुख्य कारण बन गया है, एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, अब इससे देश की लाखों महिलाएं प्रभावित हो चुकी हैं.
Social media has become the main reason for the destruction




NBL, 10/07/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Social media has become the main reason for the destruction of people today, SDM Jyoti Maurya's husband Alok has made serious allegations against his wife, now lakhs of women of the country have been affected by this.
वैसा ही आजकल सोशल मीडिया के सुर्खियों में छाई हुई है उत्तर प्रदेश के SDM ज्योति और उनके पति आलोक मौर्य के स्टोरी जो आज देश के बहुत से महिलाओ की भविष्य को खतरे में डाल दिया है, कही एसडीएम ज्योति की तरह उनके पत्नी भी गद्दार व बेवफा तो नहीं हो जायेगी बहुत से लोग अपने दर्द छुपाए थे वह लोग भी अब खुलकर सामने आ रहा है और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दुख जाहिर कर रहे हैं, आज देश में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को ये निम्न स्तर के बुद्धि रखने वाले लोग धूमिल कर रहे हैं।
अब इन जैसे लोगों की स्टोरी अब देश के कानून व देश की अदालत ही मूर्त रूप दे सकता है की गलती पुरुषों के द्वारा हुआ या इन महिलाओ के द्वारा किया गया है, अब सभी स्टोरी की पर्दाफ़ास अदालत इन दोनों पक्षों के सबूत के आधार पर कोई जजमेंट देगा तब पता चलेगा ये वायरल स्टोरी की सच क्या है, अभी तो सोशल मीडिया के माध्यम से खूब कमेंट किया जा रहा है कोई तो एसडीएम ज्योति मौर्य को गलत बता रहे हैं तो कोई आलोक मौर्य को गलत बता रहे हैं जो अपने निजी जीवन को सोशल मीडिया के भरे बाजार में अपने और अपने बीवी की इज्जत को नीलाम कर दिया जो इज्जत दोबारा वापस नहीं आयेगा भले ही देश के अदालत इन दोनों में से एक को न्याय देगा लेकिन इतना सब करने के बाद क्या आलोक या ज्योति का आत्ममिलन होगा और फिर से खुशहाल जीवन जीने के लिए एक दूसरे के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप धूमिल हो जायेगा? जरा इस पर विचार करे देश के अन्य और इस प्रकार के हरकत करने वाले लोग तब इतना बड़ा गंभीर आरोप लगाये सोच विचार कर अन्यथा अपने ईज्जत को बाजार में नीलाम न करे सोशल मीडिया के माध्यम से बल्कि न्याय पाने के लिए देश के अदालत में जाए और अपनी व्यथा की चर्चा विषय उस अदालत पर रखे और सोशल मीडिया आपको न्याय नहीं बल्कि आपके बचे बचाये ईज्जत का बेइज्जती हो जायेगी और जीवन भर पछताते रहेंगे अरे यार मै क्या कर डाला करके।
आज सोशल मीडिया व गेम के सहारे कई गंभीर आरोप व प्रेम के जाल में नाश नहीं सत्यानाश कर रहे है मानव अपने मानव जीवन को और देश को भी आज कुछ महिलाअपने निजी स्वार्थ के पूर्ति होने पर अपने ही पति को छोड़ दे रहे हैं, और और पति अपने पत्नी की बेवफाई की बेवफाई को दुनिया की सबसे बड़ी प्लेटफार्म सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपने किए गए उपकार को बताकर या तो पत्नी को बदनाम कर रहे हैं, या पत्नी अपने पति को बदनाम कर रहे हैं, और कई ऐसे देश के खुफिया जानकारी को सोशल मीडिया पर दोस्ती कर विदेशी दुश्मन देशों के लड़की या लड़को को बड़ी आसानी से दे दिया जा रहा है, यहाँ तक कई लोग अपने जमा पूंजी को भी लुटा रहे हैं दोस्ती के नाम पर, और कई तरह की व्याभिचार सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहा है, वर्तमान में ऐसा ही के यूपी नाएडा से आया है, पाकिस्तान की मुस्लिम महिला जो चार बच्चों की माँ है, जिसका प्रेम संबन्ध भारतीय लड़का सुमित से हो गया और वह भी पफजी गेम के माध्यम से और पाकिस्तान महिला अपने चार बच्चों के साथ भारत उत्तर प्रदेश के नोएडा क्षेत्र में रह रही जो भारतीय जाँच एजेंसियों के पकड़ में है और जाँच की जा रही है क्योकि उस पाकिस्तानी महिला पाँचवी पास है और आलीशाँ अंग्रेजी बोल लेती है और शानदार कंप्यूटर लेपटाप चला लेती है, हो सकता हैं यह भी एक पाकिस्तानी जासूस निकले और हिंदुस्तान के बहुत से खुफिया जानकारी लेकर पाकिस्तान को दे कुछ भी हो सकता हैं देश के अंदूरुनी सुरक्षा को आज सोशल मिडिया का खुलकर दुरूपयोग लोगों के द्वारा किया जा रहा है।
भारतीय महिलाएं भी अपने आप को सम्भाल कर रखे और घर परिवार पति या अन्य सहयोगियों के सहयोग से आपका उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया गया है और निर्माण होने के बाद उनके आस प्यार को ना तोड़े तो बेहतर होगा ताकि और देश के महिलाओ की शसक्तिकरण में बल मिले और देश के हर कार्यो में अपना सहयोग देवे और कंधे से कंधे मिलाकर चले और घर परिवार व पति के सपनों को साकार कर उनके साथ धर्म संस्कार मर्यादा के साथ रहे अपनी चाल ढाल पद प्रतिष्ठा का सम्मान करे क्योकि अब सोशल मीडिया की जबाना है कुछ भी हो सकता है, और कुछ करता है अनाप शनाप सोशल मीडिया के माध्यम से तो तुरन्त पुलिस थाना में जाकर एफआईआर करवाये और अदालत के माध्यम से आप महिलाओ के वर्चस्व को धूमिल करने वाले को जेल का रास्ता दिखाये अब इस पर भी देश में आवाज उठाई जानी चाहिए क्योकि इन जैसे लोग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में अपने ही बहु बेटी बहन का ईज्जत के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पंख कुतरने के लिए कुचक्र रच रहा लोगों के उपर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही देश में होनी चाहिए, ताकि सोशल मिडिया के प्लेट फार्म को गलत व अफवाह फैलाने के लिए इस्तेमाल न कर सके।