Smartphone Sale: सस्ता फोन खरीदने का मौका.... कम कीमत और बेहतरीन परफॉरमेंस वाले इस रियलमी स्मार्टफोन की पहली सेल आज.... 5000mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग... जानिए कीमत, ऑफर्स और फीचर्स.....
Smartphone Sale chance to buy cheap phone Realme Price Specifications Mobile Phone Price in India सस्ता फोन खरीदने का मौका




...
Realme C35 Smartphone Sale on Flipkart: कम कीमत (Low Price) और बेहतरीन परफॉरमेंस (excellent performance) वाले रियलमी सी 35 स्मार्टफोन (Realme C35 Smartphone) की बिक्री (sale) आज से शुरू हो रही है. फुल एचडी प्लस डिस्प्ले (full hd plus display), 50-मेगापिक्सल (50-megapixel) का ट्रिपल रियर कैमरा (triple rear camera) सेटअप, 5,000mAh की बैटरी जैसे कई धांसू फीचर्स (Features) से लैस यह फोन दो खूबसूरत रंग (Colour) ग्लोविंग ग्रीन (Glowing Green) और ग्लोविंग ब्लैक (Glowing Black) में उपलब्ध है.
रियलमी ने 7 मार्च को अपनी C-सीरीज (C-Series) के तहत अपना नया स्मार्टफोन Realme C35 (Realme C35 Smartphone) भारतीय बाजार (Indian market) में लॉन्च किया था. ई-कॉमर्स (e-commerce) प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रियलमी की वेबसाइट www.realme.com पर इस फोन को खरीदा जा सकता है. रियलमी सी35 स्मार्टफोन (Realme C35 Smartphone) के 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज (4 GB RAM and 64 GB internal storage) वाले वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. 4 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) का इस्तेमाल करने पर 10 परसेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
यह डिस्काउंट 750 रुपये तक का होगा. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) पर 5% की छूट (Discount) दी जा रही है. Realme C35 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा (triple rear camera) सेटअप दिया हुआ है. इसमें एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. साथ में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.8 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाईट वीजीए सेंसर दिया हुआ है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का AI प्रीमियम सोनी सेंसर दिया हुआ है. इसका अपर्चर साइज f/2.0 है.
Realme C35 स्मार्टफोन (Realme C35 Smartphone) एंडरॉयड 11 ओएस से ऑपरेट होता है जो रियलमी (Realme) यूआई 2.0 के साथ मिलकर काम करता है. फोन में 6.6-इंच की फुल एचडी स्क्रीन है, जो 2408 x 1080 पिक्सल रेजलूशन और 600 निट्स पीक ब्राइट्नेस से लैस है. इसके साथ 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है. फोन की स्क्रीन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है. Realme C35 मोबाइल फोन में डुअल सिम दिया हुआ है. यह फोन 3.5एमएम जैक के साथ ही अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है.