SIP Calculation: खुशखबरी ! सिर्फ 5000 रुपये मंथली करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 35000 रुपये, यहां देखे पूरी कैलकुलेशन, जाने पूरा प्रोसेस...
SIP Calculation: Good News! Invest only Rs 5000 monthly, you will get Rs 35000 every month, see the complete calculation here, know the complete process... SIP Calculation: खुशखबरी ! सिर्फ 5000 रुपये मंथली करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 35000 रुपये, यहां देखे पूरी कैलकुलेशन, जाने पूरा प्रोसेस...




SIP Calculation:
बिना जोखिम के अच्छा खासा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप SIP से अलग SWP यानी सिस्टमैटिक Withdrawal प्लान पर विचार कर सकते हैं, आजकल हर व्यक्ति अपनी दैनिक कमाई के साथ कुछ निवेश के बारे में जरूर सोचता है. आज के दौर में ज्यादातर लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करना पसंद कर रहे हैं.
यह कम जोखिम में निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देने में मदद कर रहा है.रिटायरमेंट के बाद के खर्चे की चिंता सभी को होती है, यही वजह है कि लोग अलग-अलग जगहों पर निवेश करते हैं. अगर आपने अब तक रिटायरमेंट की प्लानिंग नहीं की है तो आज से ही कर लें, क्योंकि नौकरी के बाद मासिक सैलरी मिलना बंद हो जाएगी. आज यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ खास निवेश के बारे में जिससे आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन के रूप में मोटी रकम मिलेगी. (SIP Calculation)
SWP से पेंशन का इंतजाम:
अगर आप बिना जोखिम के निवेश करना चाहते हैं तो आप SIP से अलग SWP यानी सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान पर विचार कर सकते हैं जिसमें आपको हर महीने पेंशन के रूप में रकम मिलेगी. इसके तहत आप 20 साल तक हर महीने 5 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करते हैं तो आपको हर महीने 35 हजार रुपये तक पेंशन मिल सकता है. (SIP Calculation)
क्या है सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान :
सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) एक ऐसा निवेस है जिसके तहत निवेश को एक तय राशि म्यूचुअल फंड स्कीम से वापस मिलता है. इसमें निवेशक खुद यह तय करता है कि उसे कितने समय में कितना पैसा निकालना है. SWP के तहत आप अपना पैसा रोजाना, वीकली, मंथली, तिमाही, 6 महीन पर या सालाना आधार पर निकाल सकते हैं. (SIP Calculation)
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान :
आइए जानते हैं कैसे आप 5000 के निवेश से मोटा पेंशन पा सकते हैं. SIP Calculation
- 20 साल तक SIP
- मंथली SIP 5000 रुपये
- अवधि 20 साल
- अनुमानित रिटर्न 12 परसेंट
- कुल वैल्यू 50 लाख रुपये
अब इससे अधिक मुनाफे के लिए आप SWP के लिए इस 50 लाख रुपये को अलग अलग स्कीम्स में डाल दें. अनुमानित रिटर्न 8.5 परसेंट है तो इस आधार पर आपको मंथली 35 हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे. आइए देखते हैं कैसे. (SIP Calculation)
20 साल की SWP:
- अलग-अलग स्कीम में निवेश 50 लाख रुपये
- अनुमानित रिटर्न 8.5 परसेंट
- सालाना रिटर्न 4.25 लाख रुपये
- मंथली रिटर्न 4.25 लाख/12= 35417 रुपये. (SIP Calculation)
जानिए SWP के क्या हैं फायदे:
– SWP का सबसे बड़ा फायदा है कि ये एक रेगुलर निकासी है.
– इसके जरिये स्कीम से यूनिटों का रिडम्पशन होता है.
– इसमें अगर तय समय बाद सरप्लस पैसा होता है तो वह आपको मिल जाता है.– इसके तहत आप अगर किसी स्कीम में निवेश कर रहे हैं तो उसमें एसडब्लूपी विकल्प को भी एक्टिवेट कर सकते हैं.
– इसके अलावा इसमें वैसे ही टैक्स लगेगा जैसा इक्विटी और डेट फंड के मामले में लगता है.
– इसके तहत जहां होल्डिंग की अवधि 12 महीने से ज्यादा नहीं है, वहां निवेशकों को शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स देना होगा.(SIP Calculation)