CG- एक्ट्रेस गिरफ्तार: छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस निकली लुटेरी... महिला कलाकार वर्दी पहनकर साथियों के साथ लूटती थी ट्रक चालकों को... फिर जो हुआ... कारनामे जान दंग रह जाएंगे आप.....
Chhattisgarhi actress arrested, Women artists used to rob truck drivers wearing police uniforms छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट के आरोपियों को कार सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में एक छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस भी शामिल है। अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था। वाहन में पुलिस की स्टीकर लगाकर और वर्दी पहनकर महिला कलाकार ट्रक चालकों को लूटती थी। छत्तीसगढ़ी एलबम की एक्ट्रेस और उसके ड्राइवर वर्दी का रौब दिखाकर कोयला परिवहन करने वाले चालकों से वसूली करते थे।




Chhattisgarhi actress arrested, Women artists used to rob truck drivers wearing police uniforms
डेस्क। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट के आरोपियों को कार सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में एक छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस भी शामिल है। अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था। वाहन में पुलिस की स्टीकर लगाकर और वर्दी पहनकर महिला कलाकार ट्रक चालकों को लूटती थी। छत्तीसगढ़ी एलबम की एक्ट्रेस और उसके ड्राइवर वर्दी का रौब दिखाकर कोयला परिवहन करने वाले चालकों से वसूली करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में रिवर व्यू कालोनी बिलासपुर की गायत्री पाटले उम्र 29 और सिगरौली का काशी प्रसाद जायसवाल उर्फ छोटू उम्र 18 वर्ष शामिल हैं। प्रकरण के अन्य आरोपी रमाकांत उर्फ छोटू एवं सुरेन्द्र कुमार पटेल की पतासाजी की जा रही है। खैरादौहार झारखण्ड निवासी प्रार्थी उमेश राम थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीबन 22.30 बजे तीनो ट्रेलर वाहन रायगढ से कोयला लोड कर लोखंउी बिलासपुर आ रहे थे।
तुर्काडीह ब्रिज के पास कार जिसमे आगे-पीछे पुलिस स्टीकर (लाल-नीला पटटी) लगा हुआ था। जिससे तीन अज्ञात लडके आकर हाथ दिखाकर ट्रेलर को रोककर प्रार्थी से बिल्टी एवं 5000 रूपये का मांग करने लगे नही देने पर जबरदस्ती नीचे उतार कर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के शर्ट के सामने जेब मे रखे 21000 रूपये को एवं मेरे साथी ट्रेलर चालक से भी बिल्टी लूट कर भाग गये।
विवेचना के दौरान घटनास्थल जाकर आसपास पता तलाश की जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी छोटू रिवर व्यु कालोनी मे छिपा है। जिसेे दबिश देकर पकडकर पूछने पर अपना नाम काशी प्रसाद जायसवाल उर्फ छोटू बताया मेमोरेण्डम के आधार जुर्म घटित करना स्वीकार किया तथा वाहन मालिक पुलिस की स्टीकर लगाकर षडयंत्र पूर्वक वाहन उपलब्ध कराना बताया है।
वाहन स्वामी आरोपिया गायत्री पाटले पति संजय भूषण पाटले घटना कारित करने मे सहयोग की हेै जिसे मेमोरेण्डम के आधार वाहन स्वामी के विरूद्ध धारा -171,120बी भादवि तहत विधिवत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।