सिंधी समाज ने पूजी जेठ अमावस्या

सिंधी समाज ने पूजी जेठ अमावस्या
सिंधी समाज ने पूजी जेठ अमावस्या

भीलवाड़ा। सिंधी समाज ने आज जेठ की अमावस्या बड़ी धूमधाम से पूजी, पूर्व पार्षद विद्या देवी झुरानी ने बताया कि, सिंधी समाज की महिलाओं ने आज अपनी संतान व परिवारजनों के स्वास्थ, दिरायु, कुशलता के लिये तालाब, कुओं, दरिया पर जा कर पूजा अर्चना कर परिवार के लिये सुख शांति की अरदास की, विद्या देवी झुरानी ने यह भी बताया की जैसे जैसे परिवार मे संतान बढ़ती जाती वैसे वैसे पूजा मे व्यजनों की संख्या भी  बढ़ाई जाती है व्यजनों मे प्रमुख रूप से तले हुए आलू, पुलाव, चने, पकोड़ी, जलेबी का पूजा अर्चना मे भोग लगाया जाता है, पूजा अर्चना मे प्रीति झुरानी, भावना रुपचंदानी, पूजा झुरानी, जानकी रूपचंदानी, रोमा लखवानी, रुक्मिणी लखवानी सहित समाज की महिलाए उपस्थित थी।