बाबा हरीराम साहब का हीरक (75वाँ) वार्षिक वर्सी दिनांक 30 जून को




भीलवाड़ा। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में आराध्य गुरुओं का चार दिवसीय वार्षिक वर्सी उत्सव 30 जून से प्रारंभ हो रहा है। सतगुरु श्री 108 बाबा हरीराम साहेब का हीरक (75वाँ) वार्षिक वर्सी उत्सव दिनांक 30 जून को मनाया जाएगा । इसी प्रकार सतगुरु श्री 108 बाबा गंगाराम साहेब का 26वाँ वार्षिक वर्सी उत्सव 3 जुलाई को है। सदैव की भांति चार दिवसीय वार्षिक वर्सी उत्सव उमंग हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर सम्पूर्ण भारतवर्ष से श्री महंत, साधु-संत, महात्मा एवं देश-विदेश से श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। चार दिवसीय वर्सी उत्सव में संतों महात्माओं गुणीजनों के सत्संग, प्रवचन, दर्शन के अतिरिक्त आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, संत मयाराम, संत राजाराम, संत मंडल व ब्रह्मचारी संत मंडली द्वारा अपने गुरुओं के वचनों का गुणगान करते हुए सत्संग प्रवचन होगा। दिनांक 30 जून गुरुवार को परम पूजनीय श्री 108 बाबा हरीराम साहेब जी की एकम तिथि के उपलक्ष में प्रातः 8 बजे हवन यज्ञ व 10 बजे श्री रामायण अखंड पाठ प्रारम्भ होगा। तत्पश्चात् संतों द्वारा भजन कीर्तन आरती होगी। दोपहर 2 बजे संतों महापुरुषों का भंडारा व ब्रह्मभोज होगा। साँय 5 बजे से नितनेम सत्संग प्रवचन होंगे। आश्रम के संत मयाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वार्षिक वर्सी उत्सव में अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ट्रस्ट के महापुरुष महंत स्वामी आत्मादास जी उज्जैन, महंत स्वामी स्वरूप दास जी अजमेर, महंत स्वामी हनुमान राम जी पुष्करराज, महंत श्यामदास जी किशनगढ़, महंत अर्जनदास जी अजमेर, भाईसाहेब दीपक लाल फ़क़ीर नंदलाल भावनगर, महंत मोहनदास जी, संत संतराम इंदोर, महंत दर्शनदास जी गांधीधाम, सांई लक्खी गिरी गोस्वामी जी भोपाल, स्वामी मोहनदास जी भोपाल, स्वामी ईश्वर दास जी अजमेर, महंत गुरचरण दास जी इंदोर सहित स्थानीय संत, महंत एवं देवभूमि भारत के अनेक साधु संत निर्वाण मण्डल सहित अनेक विद्वान, गुणीजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद देने वाले सिन्धी भगत इस उत्सव में सम्मिलित होंगे।
इस वार्षिक वर्सी उत्सव की तैयारियों एवं विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों के निमित्त सेवादारों एवं अनुयायियों की एक बैठक भी आश्रम परिसर में हुई जिसमें विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों के संचालन हेतु समितियों का गठन किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने सभी से गुरुओं के इस वार्षिक वर्सी उत्सव के अवसर पर भारतवर्ष से पधारे संतों महात्माओं के दर्शन, सत्संग व प्रवचनों का लाभ प्राप्त करने को कहा। बैठक में हरी शेवा संस्थान के सचिव पदाधिकारियों ट्रस्टी के अलावा अनेक श्रद्धालुगण सेवादारी उपस्थित हुए। संपूर्ण आश्रम परिक्षेत्र में आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है।