CG: दाबेली खाने गए युवक पर दुकानदार युवकों ने किया हमला, ब्रेड काटने वाले चाकू से गले व सिर पर वार
Shopkeeper youth attacked a young man who had gone to eat Dabeli, he attacked his neck and head with a bread cutting knife.




नयाभारत डेस्क। पुरानी बात एवं विवाद को लेकर दाबेली खाने गए युवक पर दाबेली दुकानदार युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। आहत अस्पताल में भर्ती है, जिसका इलाज जारी है। आरोपी युवकों को घटना के 2 घंटे के भीतर पुलिस ने हिरासत में लिया है। जीपीएम जिले के थाना गौरेला क्षेत्र का मामला है।
बीते शाम 8:00 बजे के लगभग आहत कान्हा नामदेव दाबेली खाने गिरधारी सोनी पिता मोहनलाल सोनी उम्र 28 साल के ठेला गया। दुकान पर गिरधारी सोनी और लव कुश सोनी पिता मोहनलाल सोनी उम्र 24 साल वार्ड क्रमांक 4 गौरेला थे। पुरानी बात को लेकर दोनों पक्ष में कहा सुनी हुई और बातचीत विवाद का रूप ले लिया। दुकानदार लवकुश सोनी ने कान्हा नामदेव को पकड़ लिया और गिरधारी सोनी ब्रेड काटने वाले चाकू से कान्हा नामदेव के गले व सिर पर वार किया। जिससे कान्हा नामदेव को गले एवं सिर में चोटें आई। घटना को अंजाम देकर दोनों भाई घटनास्थल से भाग गए।
घटना की सूचना फोन से थाने में प्राप्त होने पर थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। SP भावना गुप्ता के द्वारा ASP ओम चंदेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस एस सिदार के मार्गदर्शन में आरोपी को तत्काल हिरासत में लेने व आहत के बेहतर उपचार के संबंध में निर्देश थाना प्रभारी गौरेला को दिये। थाना गौरेला की टीम के द्वारा दोनों आरोपियों को घटना के तुरंत बाद ही दस्तयाब कर हिरासत में ले लिया गया है तथा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।