Shocking : YouTube देखकर 17 साल की लड़की ने दिया बच्ची को जन्म, दर्दनाक है नाबालिग के प्रेग्नेंट होने की कहानी...

Shocking: 17-year-old girl gave birth to a baby girl after watching YouTube, the story of a minor getting pregnant is painful... Shocking : YouTube देखकर 17 साल की लड़की ने दिया बच्ची को जन्म, दर्दनाक है नाबालिग के प्रेग्नेंट होने की कहानी...

Shocking : YouTube देखकर 17 साल की लड़की ने दिया बच्ची को जन्म, दर्दनाक है नाबालिग के प्रेग्नेंट होने की कहानी...
Shocking : YouTube देखकर 17 साल की लड़की ने दिया बच्ची को जन्म, दर्दनाक है नाबालिग के प्रेग्नेंट होने की कहानी...

Shocking Viral News :

 

नया भारत डेस्क : आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म थ्री ईडियट्स (3 Idiots) का एक सीन है, जिसमें वीडियो कॉल (Video Call) के जरिए डिलीवरी कराई जाती है। जब बच्चा पैदा हो जाता है तो थिएटर में खूब तालियां बजती हैं। फिल्मी दुनिया (Bollywood) से अलग रियल लाईफ में इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 17 साल की लड़की ने YouTube वीडियो देखकर घर पर ही खुद की डिलीवरी की। एक बच्चे को जन्म दिया। मन में सवाल आ रहा होगा कि 17 साल की लड़की प्रेग्नेंट कैसे हो गई? प्रेग्नेंट हुई तो हॉस्पिटल क्यों नहीं गई? इन सभी सवालों के जवाब देते हैं। (Shocking Viral News)

मल्लापुरम का है मामला -

मामला केरल ( keral ) के मल्लापुरम जिले का है जहां लड़की ने बच्चे को जन्म दिया। डिलीवरी के तीन दिन बाद लड़की की अंधी मां को बच्चे के बारे में पता चला। लड़की डिलीवरी के बाद तीन दिन तक अपने कमरे में बंद रही। डिलीवरी के बाद इंफेक्शन हाेने के चलते उसे बच्चे के साथ कमरे से बाहर आना पड़ा, जहां से दोनों मां-बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) ने इस प्रेग्नेंसी के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस की जांच में सामने आया कि लड़की के पड़ोस में रहने वाले 21 साल के लड़के ने उसे प्रेग्नेंट किया और डिलीवरी के समय YouTube देखकर गर्भनाल काटने की सलाह दी।(Shocking Viral News)

माता-पिता को नहीं थी प्रेग्नेंसी भनक -

घर में रहते हुए मां को बेटी की प्रेग्नेंसी की भनक नहीं लगी। पुलिस ने कहा कि मां देख नहीं सकती हैं और पिता सिक्योरिटी गार्ड हैं, इसलिए वे रात को घर से बाहर रहते हैं। मां यह सोचती रही कि बेटी ऑनलाइन क्लासेस में पढ़ाई के लिए कमरे का दरवाजा बंद रखती है। पुलिस ने बताया कि पड़ोस के आरोपी लड़के ने लड़की के घर की परिस्थिति का फायदा उठाया। (Shocking Viral News)