Viral Video: क्या आपने कभी अजगर को पेड़ पर यूं चढ़ते देखा है? वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग...
Viral Video: Have you ever seen a dragon climbing a tree like this? You too will be stunned by watching the video... Viral Video: क्या आपने कभी अजगर को पेड़ पर यूं चढ़ते देखा है? वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग...




Shocking Viral Video :
जिसे धरती पर मौजूद दुनिया का सबसे लंबा सांप माना जाता है. इस प्रजाति के अजगरों की अधिकतम लंबाई 32 फीट तक हो सकती है. यह इंसानों को भी निगल सकता है. आपने कभी न कभी सांप को जमीन पर रेंगते हुए जरूर देखा होगा. दरअसल, ये जीव जिस गति से रेंगते हैं उसे देखकर किसी का भी दिल घबरा जाए. लेकिन क्या कभी आपने सांपों को पेड़ों पर चढ़ते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है, तो अब देख लीजिए. फिलहाल, सोशल मीडिया पर अजगर का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पेड़ पर चढ़ने के लिए एक खास टेक्नीक अपनाते हुए नजर आता है. लेकिन वीडियो में ये अजगर जिस फुर्ती से पेड़ पर चढ़ रहा है, उसे देखकर आप भी सहम जाएंगे.
यहां देखिए पेड़ पर चढ़ते अजगर का वीडियो :
'Reticulated pythons' are one of the longest snakes in the world and can grow up to 32 feet ???? #wildlife #nature #animal #Earth #Rewilding #phyton #biodiversity pic.twitter.com/99YMKt1Ld7
— Leony Merks ⬆???????????? (@LeonyMerks) July 29, 2022