शकुंतला सिंह पोर्ते ने 12 जातियों को जनजातीय वर्ग में सामिल करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार प्रकट किया




बलरामपुर - भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा सकुन्तला सिंह पोर्ते के द्वारा भाजपा राष्ट्रिय नेतृत्व एवं के केंद्रीय मंत्री को जनजातीय वर्ग के लोगो के लिए लिया गया ऐहतिहासिक निर्णय पर धन्यवाद वाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया गया ।
उन्होंने कहा की जबसे देश में यशस्वी प्रधनमंत्री मोदी बने है तब से एक से बढ़कर एक ऐहतिहासिक निर्णय ले रहे है । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वाहन पर देश के प्रधान मंत्री मोदी के मोदी के अगुवाई में केंद्रीय मंत्री जनजातीय विभाग भारत सरकार अर्जुन मुंडा एवं सरगजा की सांसद एवं केद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के अथक प्रायश से यह ऐहतिहासिक निर्णय लिया गया है । साथ ही जनजातीय वर्ग के लोगो के द्वारा कई वर्षो से अपने को सामिल करने के लिए संघर्षरत थे जिनका उन्हें यह फल मिला है ।
आज पुरे देश में जनजातीय वर्ग के लोगो में ख़ुशी का लहर है । इस नेक निर्णय से भारत के सभी प्रदेशो में जनजातीय वर्ग में सामिल होने के कारण लाभन्वित होंगे । उन्होंने इस कार्य में सामिल सभी का आभार प्रकट किया ।