Sex Racket का भंडाफोड़: किराए के फ्लैट में धड़ल्ले से चल रहा था देह व्यापार, WhatsApp पर बुकिंग, आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए कई जोड़े.....
Sex racket busted in rented flat, Ghaziabad




Sex racket busted in rented flat
Ghaziabad: किराए के फ्लैट में छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया है। मौके से संचालिका समेत छह महिलाओं व पांच पुरुषों को पकड़ा गया। यहां कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। ग्राहकों को वाट्सएप पर युवतियों की फोटो भेजी जाती थी। फिर उन्हें फ्लैट पर बुलाया जाता था। प्रति ग्राहक एक हजार रुपये लिए जाते थे। इसमें से 500 रुपये महिला को और पांच सौ रुपये संचालिका खुद रखती थी। आरोपियों में साफ्टवेयर इंजीनियर और निजी कंपनी कर्मी भी शामिल हैं। यूपी के गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र का मामला है। 07 मोबाइल फोन, आपत्तिजनक वस्तुयें व 5600/- रुपये बरामद किया गया है।
थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अनैतिक देह व्यापार से संबंधित 05 अभियुक्त व संचालिका समेत छह महिलाओं को सी-262 सन्डे मार्केट निकट जनकपुरी में द्वितीय तल गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 07 मोबाइल फोन, आपत्तिजनक वस्तुएं व 5600/- रुपये बरामद हुए। अभियुक्तगण के विरुध्द आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।