Child Vaccination: कोरोना से जंग.... बच्चों के वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला.... 5 साल के बच्चों को Corbevax.... 6-12 साल वालों को लगेगी Covaxin.... DCGI ने दी मंजूरी.....

COVID19 DCGI India restricted emergency use authorisation BharatBiotech Covaxin children

Child Vaccination: कोरोना से जंग.... बच्चों के वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला....  5 साल के बच्चों को Corbevax.... 6-12 साल वालों को लगेगी Covaxin.... DCGI ने दी मंजूरी.....
Child Vaccination: कोरोना से जंग.... बच्चों के वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला.... 5 साल के बच्चों को Corbevax.... 6-12 साल वालों को लगेगी Covaxin.... DCGI ने दी मंजूरी.....

DCGI grants emergency use authorization to Covaxin, Corbevax and ZyCov-D for children of different age groups

 

नई दिल्ली. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने मंगलवार को तीन वैक्सीन लगाने की मंजूरी दी है. डीसीजीआई ने 6-12 आयुवर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन 'कोवाक्सिन' (Covaxin) को आपात इस्तेमाल (EUA) की मंजूरी दे दी है. कोवाक्सिन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने तैयार किया है. कोरोना की चौथी लहर और बच्चों में बढ़ते संक्रमण के बीच इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि मौजूदा स्थिति में सबसे ज्यादा संकट स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों पर ही है. (COVID19, DCGI (Drugs Controller General of India) gives restricted emergency use authorisation to BharatBiotech's Covaxin for children between the age of 6-12 years)

 

6 से <12 आयुवर्ग के लिए 'Covaxin', 5 से <12 आयुवर्ग के लिए 'Corbevax', 12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए 'ZyCoV-D' की 2 डोज को 'Restricted Use in Emergency Situations' की मंज़ूरी दी है.

 

बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी थी. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने आज यानी मंगलवार को 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए ZycovD (Zydus Cadila Vaccine) को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण प्रदान किया. डीसीजीआई ने 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) के आपात इस्तेमाल की मजूरी दे दी है. (COVID19, DCGI (Drugs Controller General of India) gives restricted emergency use authorisation to BharatBiotech's Covaxin for children between the age of 6-12 years)