Weather Update: बढ़ी ठंड... कई राज्यों में शीतलहर... यहां बारिश की संभावना... जानें नये साल में अपने राज्य के मौसम का हाल.....
Weather Update डेस्क. 1 जनवरी से दिल्ली में शीतलहर का अलर्ट है. दिल्ली समेत कई राज्य ठंड की चपेट में हैं. झारखंड के कई हिस्सों में 5 और 6 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है. 4 जनवरी तक सुबह में धुंध के बाद आंशिक बादल छा सकते है. जबकि 5 और 6 जनवरी को आंशिक बादल छाये रहने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है.




Weather Update
डेस्क. 1 जनवरी से दिल्ली में शीतलहर का अलर्ट है. दिल्ली समेत कई राज्य ठंड की चपेट में हैं. झारखंड के कई हिस्सों में 5 और 6 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है. 4 जनवरी तक सुबह में धुंध के बाद आंशिक बादल छा सकते है. जबकि 5 और 6 जनवरी को आंशिक बादल छाये रहने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है.
उत्तर भारत की पहाड़ियों में कुछ बारिश हो सकती है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की गतिविधि देखने को मिल सकती है. वहीं, उत्तराखंड के अलग-थलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिल सकती है. राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. जिससे कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. राजधानी दिल्ली में इस समय हाड़तोड़ ठंड पड़ रही है.
लोगों ने इस भीषण ठंड से बचने के लिए जैकेट, कान के टोपे, अलाव और न जाने क्या जतन कर रहे हैं. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रिपोर्ट किया जा रहा है. घने कोहरे और शीतलहर से लोगों के दिन की शुरुआत हो रही है. नए साल में मैदानों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. जबकि पहाड़ी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. एक जनवरी को हरिद्वार एवं यूएसनगर में घने कोहरे एवं शीत दिवस का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां पर तापमान चार डिग्री तक जा सकती है.