RBI Big Announcement: बिना डेबिट कार्ड के किसी भी एटीएम से निकाल सकेंगे पैसा... धोखाधड़ी के मामलों पर लगेगी लगाम... जानिए बिना डेबिट कार्ड के ATM से कैसे निकालें पैसे?... बस फॉलो करें ये सिंपल स्टेप... समझिए इसके फायदे... पढ़िए काम की खबर.....

rbi big announcement Withdraw money without ATM card follow simple steps

RBI Big Announcement: बिना डेबिट कार्ड के किसी भी एटीएम से निकाल सकेंगे पैसा... धोखाधड़ी के मामलों पर लगेगी लगाम... जानिए बिना डेबिट कार्ड के ATM से कैसे निकालें पैसे?... बस फॉलो करें ये सिंपल स्टेप... समझिए इसके फायदे... पढ़िए काम की खबर.....
RBI Big Announcement: बिना डेबिट कार्ड के किसी भी एटीएम से निकाल सकेंगे पैसा... धोखाधड़ी के मामलों पर लगेगी लगाम... जानिए बिना डेबिट कार्ड के ATM से कैसे निकालें पैसे?... बस फॉलो करें ये सिंपल स्टेप... समझिए इसके फायदे... पढ़िए काम की खबर.....

rbi big announcement

 

 

अगर आप एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं लेकिन डेबिट कार्ड नहीं रखना चाहते हैं या इसे घर पर भूल गए हैं, तो चिंता न करें, क्योंकि आप अभी भी लेनदेन करने में सक्षम होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा एलान किया है। इसके तहत अब हर बैंक के एटीएम पर कार्डलैस कैश निकासी की सुविधा उपलब्ध होगी। आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के नतीजों को सामने रखते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने ये बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए आरबीआई प्रतिबद्ध है। इन मामलों को रोकने के लिए अब देश के सभी बैंकों में कार्डलैस कैश विदड्राल सुविधा दी जाएगी। गौरतलब है कि इस सुविधा के तहत अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। (rbi big announcement Withdraw money without ATM card follow simple steps)

 

 

यूपीआई के जरिए कर सकेंगे निकासी

 

इस सुविधा के तहत अब यूपीआई की मदद से किसी भी बैंक के एटीएम से बिना डेबिट कार्ड का उपयोग किए ही पैसे निकाले जा सकेंगे। यहां बता दें कि कुछ चुनिंदा बैंक पहले से ही अपने ग्राहकों को ये कार्डलैस सुविधा मुहैया करा रही है। लेकिन, अब गवर्नर दार के एलान के बाद सभी बैंकों को ये सुविधा अपने एटीएम पर देनी होगी। इस सुविधा के जरिए आपको उसी बैंक के एटीएम में कैश निकालने जाना होता है, जिसका कार्ड आपके पास है।(rbi big announcement Withdraw money without ATM)

 

खाताधारकों की पहचान होगी प्रमाणित

 

आरबीआई की ओर से बताया गया है कि सभी बैंकों और इनके पूरे एटीएम नेटवर्क्स/ऑपरेटर्स में कार्ड-लेस कैश विदड्रॉल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव रखा गया है। इस सुविधा के माध्यम से जब एटीएम से कोई व्यक्ति पैसे निकालेगा तो उस खाताधारक की पहचान यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के इस्तेमाल के जरिए प्रमाणित हो सकेगी। ऐसे में धोखाधड़ी के मामले कम होंगे। (rbi big announcement Withdraw money without ATM)

 

कैसे बिना कार्ड के एटीएम से निकालें पैसे?

 

बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है, जिसमें कोई यूपीआई इनेबल्ड ऐप जैसे BHIM, Paytm, GPay, PhonePe आदि होना चाहिए। आइए जानते हैं यूपीआई ऐप की मदद से एटीएम से कैसे निकलेंगे पैसे।(rbi big announcement Withdraw money without ATM)

 

सबसे पहले ATM पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुनें।

उसमें आपको यूपीआई के जरिए पहचान देने का विकल्प (स्टेट बैंक में क्यूआर कैश) दिखेगा।

अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप खोलें और सामने दिख रहे QR कोड को स्कैन करें। (rbi big announcement Withdraw money without ATM)

यूपीआई के जरिए आपका ऑथेंटिकेशन होगा और उसके बाद आप पैसे निकाल पाएंगे।

आगे की प्रक्रिया पहले जैसे ही होगी, जिसमें आपको जितने पैसे चाहिए वह रकम डालनी होगी और पैसे निकल आएंगे। (rbi big announcement Withdraw money without ATM)

 

बिना एटीएम कार्ड पैसा निकालने के फायदे

 

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास खुद कहते हैं कि बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा बहुत ही फायदेमंद है। बिना कार्ड के नकदी निकासी की सुविधा से कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी। वहीं आपको अपने साथ कार्ड रखने की भी जरूरत नहीं है। ये सारा काम आपका स्मार्टफोन ही कर देगा, जो आजकल लगभग हर किसी के पास होता ही है। (rbi big announcement Withdraw money without ATM)

 

वर्तमान में देश के कुछ ही बैंकों की तरफ से एटीएम के माध्यम से कार्ड-रहित नकदी निकासी की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा भी ग्राहकों को तभी मिलती है, जब वह संबंधित बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल हो रहा है, जिसे कॉपी नहीं किया जा सकता, यह लगातार बदलता रहता है, जिससे धोखाधड़ी की घटनाएं कम होंगी। (rbi big announcement Withdraw money without ATM)