Deal of the Day Sale: मात्र 340 रुपये में खरीदें Vivo का ये स्मार्टफोन….साथ ही सिर्फ 15 रुपए में आप खरीद सकते हैं Oppo A12 स्मार्टफोन….लैपटॉप समेत कई गैजेट पर भारी छूट….बस करना होगा ये काम.……

Deal of the Day Sale: मात्र 340 रुपये में खरीदें Vivo का ये स्मार्टफोन….साथ ही सिर्फ 15 रुपए में आप खरीद सकते हैं Oppo A12 स्मार्टफोन….लैपटॉप समेत कई गैजेट पर भारी छूट….बस करना होगा ये काम.……

डेस्क : सबसे प्रसिद्ध ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया (Amazon india) आए-दिन अपने ग्राहकों के लिए ऑफर पेश करती रहती है। समर (Summer Sale), विंटर (Winter Sale) या फेस्टीव (Festival Sale) ऑफर के अलावा कई बार कंपनी 24 घंटे के लिए भी ऑफर पेश करती है। जिसमें ग्राहकों को भारी डिस्काउंट भी दिया जाता है। वहीं, एक बार फिर अमेज़न इंडिया ने "डील ऑफ द डे" (Deal of the Day) ऑफर शुरू किया है, जो मात्र 24 घंटे के लिए रहेगा। इस ऑफर में आपको स्मार्टफोन (Smartphones), लैपटॉप (Laptop) समेत कई चीजों पर भारी छूट दी जा रही है। आइए आपको कुछ प्रोडक्ट्स बताते हैं जिन पर भारी छूट मिल रही है।

 

Mi वायरलेस ब्लूटूथ डेडफोन्स

अगर आप वायरलेस हेड खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेज़न इंडिया के "डील ऑफ द डे" सेल का फायदा उठा सकते हैं। इसमें आपको एमआई ब्लूटूथ वायरलेस डेडफोन पर 41 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। ऑफर के तहत 2,199 रुपये की कीमत वाला ये ब्लूटूथ डेडफोन आपको सिर्फ 1,299 रुपये में मिल जाएगा। इसके अलावा आपको कार्ड पेमेंट और नो कॉस्ट EMI ऑफर भी दिया जा रहा है।

 

वीवो 4G स्मार्टफोन

Deal of the Day Sale में वीवो के 4G स्मार्टफोन पर भी भारी छूट दी जा रही है। इसके ऑफर से आप 11,990 रुपये के स्मार्टफोन को सिर्फ 340 रुपये फोन खरीद सकते हैं। दरअसल, इस सेल में ये फोन 9,490 रुपये का मिल रहा है। हालांकि, अगर आप एक्सचेंज ऑफर के जरिए इसको खरीदें तो आपके 9,000 रुपये की बजत होगी। साथ ही अगर आप सिटी यूनियन बैंक डेबिट मास्टरकार्ड का इस्तेमाल करते हैं और उससे पेमेंट करेंगे तो आपके 150 रुपये और बचेंगे। ऐसे में आपको ये फोन केवल 340 रुपये का पड़ सकता है।

 

गीएफ75 थिन लैपटॉप

अमेज़न सेल में आपको MSI का गीएफ75 थिन लैपटॉप को भारी छूट के साथ पेश किया गया है। 82,990 की कीमत वाला ये लैपटॉप इस सेल में सिर्फ 59,990 रुपये में मिल रहा है। अगर आप एक्सचेंज ऑफर में इसे खरीदते हैं यानी अपना पुराना लैपटॉप देकर इसे खरीदेंगे तो आपके 18,300 रुपये और बच सकते हैं। ऐसे में इसकी कीमत आपको सिर्फ 41,690 रुपये पड़ेगी।

 

वायरलेस इयरबड्स

इस सेल में जबरा एलिट 85t ट्रू वायरलेस इयरबड्स (Jabra Elite 85t True Wireless Earbuds) पर भी भारी छूट मिल रही है। इसमें 18,999 रुपये की कीमत वाला ये इयरबड्स केवल 11,999 रुपये में मिल रहे हैं। इसमें कई सारे ऑफर्स दिए गए हैं, साथ ही आप EMI से भी इसे खरीद सकते हैं।

 

 

फ्लिपकार्ट पर कई बड़े ऑफर्स मिल रहे हैं.

बता दें कि फ्लिपकार्ट अब अपनी वेबसाइट पर Oppo A12 स्मार्टफोन पर एक जबरदस्त ऑफर दे रहा है. वेबसाइट पर Oppo A12 स्मार्टफोन को केवल 15 रुपए में सेल कर रहा है. आपको भी ये जानकर हैरान हो रहे होंगे कि सिर्फ 15 रुपये में कोई फोन कैसे खरीदा जा सकता है. तो आइए डिटेल में जानते हैं इस ऑफर के बारे में.

 

धमाकेदार Exchange Offer

फ्लिपकार्ट के पास Oppo A12 स्मार्टफोन के लिए एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप इस नए Oppo A12 स्मार्टफोन को अपने पुराने Oppo स्मार्टफोन के साथ खरीदने जा रहे हैं, तो आप 10,900 रुपए बचा सकते हैं. अगर आपको इस स्मार्टफोन की पूरी कीमत मिल जाए तो आप एक नया Oppo A12 स्मार्टफोन सिर्फ 15 रुपये में खरीद सकते हैं.

Oppo A12 स्मार्टफोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज है. इस फोन की बाजार में कीमत 11,900 रुपए है; लेकिन अगर आप इस नए फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको 4% का डिस्काउंट मिल सकता है. यानी आप इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 11,490 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके फोन पर ऑनलाइन भुगतान करते हैं, तो आपको 5% या 575 रुपए कैशबैक मिलेगा. यानी यह नया स्मार्टफोन आपको सिर्फ 10,915 रुपए में मिलेगा.

Oppo A12  के फीचर्स

Oppo A12 डायमंड ब्लेज डिजाइन वाला एक नया 4G स्मार्टफोन है. इसका डिस्प्ले बेहद पतला और हल्का है. इस फोन में 6.22 इंच का एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है. यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट पर काम करता है. इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है.

इसमें 4230mAh की बैटरी है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप भी है. इसमें 13MP का मुख्य सेंसर और 2MP का सेंसर है. अगर आपको सेल्फी लेना या वीडियो बनाना पसंद है तो यह फोन आपके लिए खास है. क्योंकि इसमें भी 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस डुअल सिम कार्ड स्मार्टफोन के लिए एक साल की ब्रांड वारंटी भी है.