Sex Racket का भंडाफोड़: बाप, बेटा और बहू मिलकर चला रहे थे सेक्स रैक्ट... एक मिस्डकॉल ने बिगाड़ दिया खेल... बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवतियां.....

sex racket busted MP News, Jabalpur News: बाप, बेटा और बहू मिलकर यह सेक्स रैकेट चलाते थे। सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। मुम्बई और नागपुर की दो लड़कियों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह सेक्स रैकेट ग्राहकों को कंडोम से लेकर जिस्मानी भूख मिटाने की सारी सुविधा उपलब्ध कराता था. पुलिस ने रेड मारने के बाद पकड़े गए युवक-युवतियों के मोबाईल फोन चेक किये तो बहू के मोबाईल पर ऑन लाईन रूपयों का ट्रांजेक्शन होना पाया गया. 

Sex Racket का भंडाफोड़: बाप, बेटा और बहू मिलकर चला रहे थे सेक्स रैक्ट... एक मिस्डकॉल ने बिगाड़ दिया खेल... बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवतियां.....
Sex Racket का भंडाफोड़: बाप, बेटा और बहू मिलकर चला रहे थे सेक्स रैक्ट... एक मिस्डकॉल ने बिगाड़ दिया खेल... बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवतियां.....

sex racket busted

 

MP News, Jabalpur News: बाप, बेटा और बहू मिलकर यह सेक्स रैकेट चलाते थे। सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। मुम्बई और नागपुर की दो लड़कियों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह सेक्स रैकेट ग्राहकों को कंडोम से लेकर जिस्मानी भूख मिटाने की सारी सुविधा उपलब्ध कराता था. पुलिस ने रेड मारने के बाद पकड़े गए युवक-युवतियों के मोबाईल फोन चेक किये तो बहू के मोबाईल पर ऑन लाईन रूपयों का ट्रांजेक्शन होना पाया गया. 

 

पूछताछ पर बहू ने बताया कि कई ग्राहक नगद की बजाय यूपीआई के माध्यम से रूपये देते थे. मध्य प्रदेश के जबलपुर की संजीवनी नगर पुलिस ने सुनियोजित रेड मारकर ऐसे सैक्स रैकेट के अड्डे के भंडाफोड़ किया है जिसमें पूरा परिवार लिप्त था. पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एक प्रधान आरक्षक को ग्राहक बनाकर भेजा. उस प्रधान आरक्षक ने जैसे ही एक मिस्ड कॉल किया, वैसे ही सेक्स रैकेट का खुलासा हो गया. 

 

पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से रेड मारकर कृष्ण कुमार दुबे, उसके बेटे सुनील दुबे और बहू सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें मुम्बई के मलाड और नागपुर में रहने वाली दो युवतियां भी पकड़ी गईं. यहां कई युवक और युवतियां पुलिस को आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जसूजा सिटी, धनवंतरी नगर में कृष्ण कुमार दुबे अपने बेटे सुनील दुबे और बहू के साथ किराये का मकान लेकर रह रहे और पैसा लेकर जिस्मफरोशी का धंधा करा रहे हैं. 

 

कंडोम के पैकेट भी बरामद किए गए. पुलिसकर्मी ने पांच-पांच सौ रुपए के हस्ताक्षरयुक्त नोट लिए और कृष्ण कुमार दुबे से संपर्क किया. प्रधान आरक्षक द्वारा जैसे ही मिस्ड कॉल किया गया तो पुलिस ने छापा मार दिया. घर में कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले. कृष्ण कुमार दुबे घर के अंदर पलंग पर बैठा मिला. उसके साथ बेटा सुनील कुमार दुबे और बहू मिले. पुलिस ने आरोपी कृष्ण कुमार दुबे, सुनील दुबे, बहू, शैलेन्द्र पटेल, भगवान दास पटेल, शिव कुमार लोधी, रज्जू पटेल, मोहित तिवारी और दोनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है