Online Gaming : केंद्र सरकार का बड़ा फैसला,सरकार ने बनाए नए नियम, सट्टेबाजी और दांव लगाने वाले ऑनलाइन गेम बैन होंगे…जानें कौन कौन सी एप्स होंगे बंद...

सट्टेबाजी और दांव लगाने से जुड़े ऑनलाइन गेम (Online Game) नहीं खेल पाएंगे। सरकार ने गुरुवार को ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े नए नियम (Online Gaming New Rules) जारी कर इस तरह के गेम्स को प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार ने सट्टेबाजी और जुए से जुड़े विज्ञापनों (Betting and gambling ads) के खिलाफ भी परामर्शी चेतावनी जारी की है। Online Gaming: Central government's big decision, government made new rules

Online Gaming : केंद्र सरकार का बड़ा फैसला,सरकार ने बनाए नए नियम, सट्टेबाजी और दांव लगाने वाले ऑनलाइन गेम बैन होंगे…जानें कौन कौन सी एप्स होंगे बंद...
Online Gaming : केंद्र सरकार का बड़ा फैसला,सरकार ने बनाए नए नियम, सट्टेबाजी और दांव लगाने वाले ऑनलाइन गेम बैन होंगे…जानें कौन कौन सी एप्स होंगे बंद...

Online Gaming: Central government's big decision, government made new rules

नया भारत डेस्क : सट्टेबाजी और दांव लगाने से जुड़े ऑनलाइन गेम (Online Game) नहीं खेल पाएंगे। सरकार ने गुरुवार को ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े नए नियम (Online Gaming New Rules) जारी कर इस तरह के गेम्स को प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार ने सट्टेबाजी और जुए से जुड़े विज्ञापनों (Betting and gambling ads) के खिलाफ भी परामर्शी चेतावनी जारी की है।

चंद्रशेखर ने कहा, ‘स्टार्टअप्स के लिए ऑनलाइन गेमिंग काफी बड़ी अपॉर्च्युनिटी के रूप में सामने आया है। वहीं, इनकी अनुमति के बारे में एक अस्पष्टता थी। नए नियमों से यह दूर होगी।’ ‘ऑनलाइन रियल मनी गेम’ ऐसे ऑनलाइन गेम्स से है जहां यूजर जमा की गई राशि पर जीत की उम्मीद के साथ नकदी जमा करता है।

ऑनलाइन गेम को एसआरओ की तरफ से अनुमति दी जा सकती

चंद्रशेखर ने कहा, ‘हम एक ऐसा ढांचा खड़ा कर रहे हैं, जो यह तय करेगा कि किस ऑनलाइन गेम को एसआरओ की तरफ से अनुमति दी जा सकती है। एसआरओ भी कई संख्या में होंगे।’ ऑनलाइन गेम को मंजूरी देने का फैसला इस बात को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा कि उस गेम में किसी तरह से दांव या बाजी लगाने की प्रवृत्ति तो शामिल नहीं है। अगर एसआरओ को यह पता चलता है कि किसी ऑनलाइन गेम में दांव लगाया जाता है तो वह उसे मंजूरी नहीं देगा।