CG- SEX RACKET का पर्दाफाश: घर में लंबे समय से धड़ल्ले से चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा.... सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.... 3 महिलाएं और एक युवक गिरफ्तार....
Sex racket busted business sexual intercourse going house long time 3 women and a youth arrested




...
Sex racket busted in Janjgir: जांजगीर (Janjgir) जिले में सेक्स रैकेट (Sex racket) का भंडाफोड़ (busted) हुआ है। पुलिस ने मौके से 3 महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार (3 women and a youth arrested) किया है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र (Shivrinarayan police station area) का है। यहां पुलिस को शिकायत मिली (Police got complaint)थी कि एक घर में लंबे समय से जिस्मफरोशी का धंधा (sex trade in home for a long time) का चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की (Police took this action) है।
शिवरीनारायण (Shivrinarayan) नगर के मेला ग्राउंड के पास एक घर में सैक्स रैकेट (sex racket at home) चलने की पुलिस को शिकायत (Police got complaint) मिली थी। पुलिस को बताया गया था कि यहां रहने वाली एक महिला बाहर से लड़कियां और महिलाओं को लाकर उनसे धंधा करवाती है। इसी शिकायत के आधार पर शुक्रवार रात पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जिसके बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। (Women bring girls and women from outside and get them to do sex trade)
आस-पास के लोगों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 01 में रहने वाली महिला काफी समय से इस काम में लगी थी। जिसकी वजह से यहां पर माहौल भी खराब हो रहा था। उनका कहना है कि कई बार पुलिस से शिकायत की जा चुकी थी। मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। अब पुलिस ने यहां रेड मारी है। लोगों का यह भी कहना है कि इससे पहले ही यहां कार्रवाई हुई है। इसके बावजूद महिला ने ये धंधा बंद नहीं किया है। पुलिस ने इस मामले में मुंगेली के एक युवक, बेमेतरा, बलौदाबाजार और बिलासपुर की महिलाओं को गिरफ्तार किया है। (In this case, a youth of Mungeli, women of Bemetara, Balodabazar and Bilaspur have been arrested by the police)