CG- एक्शन में पुलिस: इधर आदेश, उधर ताबड़तोड़ कार्रवाई.... CM के तल्ख तेवर का तत्काल दिखा असर.... पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 10 ट्रैक्टर किए जप्त.... दहशत में रेत माफिया.... थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाले माफिया को जेल.....

CG- एक्शन में पुलिस: इधर आदेश, उधर ताबड़तोड़ कार्रवाई.... CM के तल्ख तेवर का तत्काल दिखा असर.... पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 10 ट्रैक्टर किए जप्त.... दहशत में रेत माफिया.... थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाले माफिया को जेल.....

...

कोरबा। अवैध रेत उत्खनन पर मुख्यमंत्री के निर्देश का तत्काल असर दिखा। कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए टीम बनायी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कोरबा पुलिस ने अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध खनन कर रहे 10 ट्रैक्टर जब्त किये। आत्महत्या का ड्रामा कर दवाब डाल रहे रेत तस्कर को भी जेल भेजा गया। अवैध रेत उत्खनन पर कोरबा पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्यवाही की। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की गई। 
पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल के द्वारा जिले में गुंडा बदमाशों एवं अन्य समाजिक कार्यों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 25 जनवरी 2022 को रेत तस्कर कादिर खान के द्वारा आत्महत्या करने का ड्रामा कर रेत तस्करी पर  कार्यवाही के विरुद्ध दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा था। एसपी भोजराम पटेल द्वारा कादिर खान के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर जेल दाखिल करवाया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 210 जनवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर जिले के अलग-अलग थाना चौकियों में अवैध रेत परिवहन कर रहे कुल 10 ट्रैक्टरों को पकड़कर जब्ती की गई है।

जिसे विधिवत कार्रवाई हेतु खनिज विभाग को सुपुर्द किया जा रहा है। विदित हो कि आज दिनांक 28 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही  किये जाने के आदेश जारी किए गए हैं। उपरोक्त निर्देश के पालन में कोरबा पुलिस लगातार कार्यवाही करेगी। 

 पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं :- 

1 - कृष्ण कुमार पटेल पिता तुलसी कुमार पटेल उम्र 19 वर्ष साकिन - ग्राम रोकदा ,थाना उरगा कोरबा 
2 - राधे लाल पिता स्व सालिक राम अगरिया उम्र 28 पंडरीपानी कोरबा 
3 - परमात्मा पटेल पिता कन्हैयालाल पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी जोगीपाली थाना उरगा
4 -  रवि पिता रमेश पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी  कपाटगुड़ा इमलीछापर
 5 - अविनाश केवट पिता बलराम केवट उम्र 35 वर्ष निवासी कपाटगुड़ा इमलीछापर
6 - अजय सारथी पिता संतोष सारथी उम्र 28 वर्ष पाड़ीमार डुग्गूपारा बालको
7 - ओम प्रकाश कहाँर पिता उमेश राम उम्र 30 वर्ष आज़ाद नगर बालको
8 - लक्ष्मण गिरी पिता ईश्वर गिरी उम्र 25 रिसदी थाना रामपुर कोरबा
9 - अमीन चौहान पिता बंधन सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम करमंदी थाना उरगा
10 - यश कुमार पिता समारु धोबी उम्र 29 वर्ष निवासी रूमगड़ा पुरानी बस्ती थाना बालको

 

रेत व्यवसायी का थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा: खुद पर मिट्टीतेल उड़ेलकर की आत्मदाह की कोशिश.... थाने में जाकर केरोसिन डालकर कहा.... मैं मरुंगा साहब, तहसीलदार होंगे मेरी मौत के जिम्मेदार....

रेत व्यवसायी ने कोतवाली थाना परिसर में आत्महत्या करने का प्रयास किया। वो ट्रैक्टर पकड़े जाने से नाराज था। इसी बात का विरोध जताने थाना पहुंचा था। इसके बाद उसने केरोसिन का बड़ा डिब्बा निकालकर खुद पर तेल छिड़क लिया। कहने लगा मैं मरुंगा साहब, मुझे अब जिंदा ही नहीं रहना है। मेरी मौत के लिए तहसीलदार जिम्मेदार हैं। बरमपुर इलाके में रहना वाला कादिर खान ट्रैक्टर चलवाता है। इसके माध्यम से वह रेत सप्लाई का काम करता है। तहसीलदार पंचराम सलामे ने गाड़ी को पकड़ लिया। 

कादिर खान को लगी तो वो अपने साथियों के साथ थाने पहुंच गया। उसके हाथ में केरोसिन का डिब्बा था। चिल्लाते हुए उसने अपने ऊपर ही केरोसिन तेल डाल लिया। पुलिस ने देखा तो उसे किसी तरह से रोका गया। जिसके चलते वो खुद को माचिस नहीं मार पाया। इसके बाद कादिर ने कहा कि ये जो तहसीलदार यहां खड़े हैं। 

यही मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। मेरा पेट मारने का काम किया जा रहा है। कादिर का कहना है कि मेरे पास सभी दस्तावेज थे। इसके बावजूद मेरी गाड़ी को पकड़ लिया गया। उसने कहा कि अब मुझे जीना ही नहीं, मैं मर जाऊंगा। इस दौरान उसने कई बार अपने आपको जलाने का प्रयास किया। उसने खुद को जमीन में गिरे मिट्‌टी तेल से रगड़ना शुरू कर दिया था। मगर पुलिस ने उसे रोक लिया।