CG- सनसनीखेज हत्या का खुलासा: जादू-टोने के शक में बैगा की कांट्रैक्ट किलिंग, डंडे से सिर पर मारा, पैरों से गला रौंदकर नाले में फेंका शव.....
Sensational Murder Case Revealed, Contract killing of Baiga




Sensational Murder Case Revealed, Contract killing of Baiga
बस्तर। सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया गया है। बैगा को जान से मारने हेतु 85,000/- हजार रूपये में सौदाबाजी किये। छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिला बस्तर के थाना भानपुरी के सिरहागुनिया का मामला है। खण्डसरा मरदियापारा निवासी मंगडू राम बघेल उम्र 53 वर्ष मरदियापारा से खण्डसरा बाजार गया था, मंगडू की पहचान व रेकी करने के बाद वापस आने वाले रास्ते में कान्ट्रेक्ट किलर विजय मण्डावी और कालीचरण कश्यप छुपकर बैठे थे, मंगडू बघेल जब खण्डसरा से घर वापसी जाने के दौरान बीच रास्ते में डण्डे से विजय मण्डावी, मंगडू के सिर में जोरदार प्रहार किया, जिससे मंगडू वही गिर गया, उसे दोनों आरोपी उठाकर अंदर झाडियों में ले गये और 4-5 प्रहार डण्डे से उसके सिर पर किये, इसके बाद भी आरोपी विजय, मंगडू . के मृत्यु नहीं होने पर उसके गर्दन में पैर रखकर चढ़ गया.
मृत्यु होने के बाद मृतक के सायकल व उसके सब्जी को वहीं झाड़ियों में फेंक दिये, अपराध में प्रयुक्त डण्डे को झाड़ियो में छिपा दिये, कालीचरण अपने घर से लाये रस्सी में मृतक को बांधकर मोटर सायकल से ले जाकर घटनास्थल से लगभग 05 किलोमीटर दूर कोसारटेडा डेम के पास सुखे नाले में फेंक दिये। जिला बस्तर के थाना भानपुरी के दुरस्त ग्राम खण्डसरा के मरदियापारा के रहने वाला मंगडूराम बघेल अपने परिवार के साथ रहकर कृषि कार्य के साथ सिरहागुनिया का भी काम किया करता था।
दोपहर में अपने घर से खण्डसरा बाजार जाने के लिये निकला था जो वापस घर नही आया, तो परिजनों के द्वारा पता तलाश करने के बाद पुलिस में सूचना दिया। मंगडूराम बघेल के बड़े बेटे तुलाराम बघेल के द्वारा 'सूचना देने पर थाना भानपुरी में गुम इंसान कायम किया गया, और पतासाजी हेतु पुलिस टीम लग गई. दौरान पतासाजी के ग्राम सालेमेटा के कोसारडेंडा डेम के पास सड़े गले हालत में पुरुष का शव मिलने पर तुलाराम बघेल को बुलाकर पहचान करवाने पर उसने अपने पिता मंगडूराम बघेल के रूप में पहचान किया।
शव मिलने पर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच पर लिया गया। प्रथम दृष्ट्या प्रकरण सदेहास्पद प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा जांच पतासाजी प्रारंभ किया गया। दौरान जांच के विशेष टीम ने मृतक मंगडूराम बघेल से सम्बंधित समस्त तथ्यों की जांच किया तो यह तथ्य सामने आया कि मृतक मंगडूराम बघेल गांव में बैगा - सिरहागुनिया का काम किया करता था। उसके इस काम से गांव के कुछ लोग खुश नही थे और उससे रजिंश रखते थे। ग्राम खण्डसरा मरदियापारा में पुलिस की टीम कैम्प कर ग्रामीणों से बारिकी से पुछताछ करने के दौरान विश्वस्त सूत्रों से प्रकरण में अहम सुराग मिला, और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये पुलिस टीम के द्वारा सोरगांव निवासी कालीचरण कश्यप को अपने 'अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर मामले में खुलासा हुआ।
ग्राम खण्डसरा मरदियापारा निवासी रामधर मण्डावी, मनीराम बघेल, कसरू मण्डावी, सुकमन पोड़ामी, का मानना था कि गांव में जो भी मौत होता है वह मंगडूराम बघेल का सिरहागुनिया, जादू टोना करने के कारण होता है क्योंकि बीते कुछ वर्षों में इन चारों के यहां इनके घर के 01-02 1 • सदस्यों कि असामयिक मृत्यु हुई है। इन चारों का मानना था कि इनके परिवार के सदस्यों की मृत्यु का कारण मंगडूराम बघेल है।
इस संदेह पर इन चारों ने एक राय होकर मंगडूराम बघेल को जान से मारने की योजना बनाकर, ग्राम सोरगांव निवासी कालीचरण कश्यप और ग्राम कतावण्ड थाना अनंतपुर जिला कोण्डागांव के विजय मण्डावी से सम्पर्क कर मंगडूराम बघेल को जान से मारने हेतु 85,000/- हजार रूपये में सौदाबाजी किये इन चारो के द्वारा सौदे की रकम में से 40,000/- हजार रूपये कालीचरण कश्यप और विजय मण्डावी को एडवांस में दिये, शेष सौदे की रकम 45,000/ रूपये को काम खत्म होने के बाद दिये।
नाम आरोपीगण
01. कालीचरण कश्यप पिता लछिन्दर कश्यप जाति गोंड उम्र 20 वर्ष निवासी सोरगांव नयागुड़ापारा थाना भानपुरी
02. विजय मण्डावी पिता सोमारू मण्डावी जाति गाँड़ उम्र 28 वर्ष निवासी कतावण्ड थाना अनंतपुर जिला कोण्डागांव,
03. रामधर मण्डावी पिता संतोराम मण्डावी जाति गोंड उम्र 24 वर्ष निवासी खण्डसरा मरदियापारा,
04. मनीराम बघेल पिता स्वं. महादेव बघेल उम्र 36 वर्ष निवासी खण्डसरा मरदियापारा,
05. कसरू मण्डावी पिता स्वं. गड्डा मण्डावी जाति माड़िया उम्र 42 वर्ष निवासी खण्डसरा मरदियापारा
06. सुकमन पोडयामी पिता स्व. देवा पोडयामी जाति मुरिया उम्र 36 वर्ष निवासी खण्डसरा मरदियापारा
घटना में जप्तशुदा वस्तु
(1) बिना नंबर का मोटर सायकल जो घटना में प्रयोग किया गया
(2) मृतक का मोबाईल आरोपी के कब्जे से
(3) खून लगा हुआ डण्डा जिससे मृतक की हत्या की गई
(4) 15,000/- रूपये
(5) आरोपियों का खून लगा हुआ कपड़े
( 6 ) घटनास्थल का खुन आलुदा मिट्टी
(7) रस्सी जिसमें मृतक को बांधा गया था,
(8) योजना बनाने और घटना कारित करने के संबंध में टेलीफोनिक साक्ष्य