थॉमस कप जीतने वाले भारतीयों का सम्मान देख कर. दंग रह गए " मैथियास बो " और कहा मैने कई मेडल जीतें पर कभी PM ने नहीं बुलाया. भारत भूमि को मेरा नमन.
Seeing the honor of the Indians who won the Thomas Cup.




NBL, 22/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Seeing the honor of the Indians who won the Thomas Cup. Stunned "Mathias Bo" and said that I won many medals but the PM never called. My salute to the land of India.
मान-सम्मान. यही तो भारत की रीत है. हिंदुस्तान की मिट्टी की पहचान है. सदियों से उसी के लिए तो जाना जाता रहा है भारत. भारत की उसी पहचान ने अब इस देश बैडमिंटन टीम से जुड़े विदेशी कोच मैथियास बो (Mathias Boe) का दिल जीत लिया है, पढ़े विस्तार से...
वो हैरान हो गए थॉमस कप (Thomas Cup) जीतने वाले भारतीयों का सम्मान देखकर. दंग रह गए भारत के प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का उनके प्रति स्नेह और लगाव देखकर. खुद से सवाल किया आखिर एक देश का PM ऐसा कैसे कर सकता है? मैं भी तो किसी देश का खिलाड़ी था, फिर मेरे देश के PM ने मेरे साथ ऐसा क्यों नहीं किया?
भारत के मेंस डबल्स बैडमिंटन टीम के कोच मैथियास बो के उठाए इन सवालों से हिंदुस्तान और डेनमार्क के बीच का अंतर भी लगभग साफ हो गया है. मैथियास बो को ये समझना होगा ये भारत है. यहां उगते सूरज को भी नमन किया जाता है और डूबते सूरज को भी प्रणाम. फिर भारतीय बैडमिंटन के ये खिलाड़ी तो 73 साल का इतिहास बदलने वाले हैं. थॉमस कप में पहली बार तिरंगा लहराने वाले हैं.
PM मोदी से मिले थॉमस कप जीतने वाले खिलाड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप और उबर कप में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय शटलर्स से मुलाकात की. उन्होंने उनके विचार जाने. उनके साथ खेल से जुड़ा अनुभव साझा किया. इतना ही नहीं सबसे अहम बात जो इस दौरान रही वो ये कि PM मोदी ने खिलाड़ियों से जुड़ी हर छोटी चीज का ख्याल रखा.
जैसा कि भारतीय बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन ने कहा, ' उन्हें ये भी पता था कि मेरे दादा जी भी खेला करते थे. उन्होंने मुझसे अल्मोड़ा से बाल-मिठाई लाने को कहा था. जब इतनी छोटी-छोटी चीजें देश के PM जानते हों तो वो एक खिलाड़ी होने के नाते मेरे लिए काफी मायने रखती है.'
PM का सपोर्ट रहना खिलाड़ी के लिए गर्व की बात- श्रीकांत...
पुलेला गोपीचद ने कहा, ' PM मोदी का यही अंदाज है. खिलाड़ी मेडल जीते ना जीते वो गर्मजोशी के साथ खिलाड़ियों से मिलते हैं.' किदांबी श्रीकांत ने कहा, ' जब देश के PM से इस कदर का सपोर्ट मिलता है तो एक एथलीट के लिए गर्व की बात होती है.' बता दें कि भारत ने फाइनल में इंडोनेशिया को हराते हुए थॉमस कप जीता था।