CG पत्रकारों का रेस्क्यू VIDEO: चक्रवाती तूफान गुलाब का असर.... नदी नाले उफान पर.... कवरेज के लिए निकले पत्रकार फंसे.... तेज बारिश के बीच रस्सी के सहारे जान जोखिम में डाल कर उफनते नाले को किया पार.... देखें EXCLUSIVE VIDEO......




नया भारत डेस्क : आज बस्तर संभाग के सुकमा में तूफान गुलाब का दिखा असर तेज बारिश के बीच बिहडो में एक खबर के कवरेज करने निकले थे लेकिन तूफान गुलाब ने पत्रकारों रोक दिया वापसी के दौरान लगातार बारिश के चलते नाले का पानी बढ़ गया था जिसके बाद उफनते नाले को पार कर घर जाने की जद्दोजहद करते पत्रकार राजा राठौर,नीरज भदौरिया,कृष्णा नायक,रोशन चौहान,आदर्श शुक्ला ,रोपण भदौरिया, नवीन कश्यप कड़ी मशक्कत और जोखिम भरे नाले को पार कर घर वापसी हुई..
कृषि कानून के विरोध में भारत बन्द को लेकर ग्रामीण अपने स्तर पर जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे है ।
विरोध प्रदर्शन का कवरेज करने के लिए ग्रामीणों ने पत्रकारों को बुलाया था जिसके बाद सुबह दोरनापाल के पत्रकार तेज बारिश में प्रदर्शन स्थल की ओर रवाना हुए थे।
लेकिन तूफान गुलाब के असर के चलते सुकमा जिले में 24घंटे से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण इस क्षेत्र के नाले उफान पर होने के वजह से कवरेज के लिए नही पहुंच पाए ।
रस्सी के सहारे जान जोखिम में डाल कर उफनते नाले को पार कर घर वापस पहुंचे पत्रकार । गांव के लोगो ने पत्रकारों को नाला पार करने में काफी मदद की।मदद करने वाले ग्रामीण में जफर अली ,चिंटू कर्मकर, संतोष हलदर, मोनू कृतन्या ।
देखे विडियो