CG- टनल VIDEO: सर्च ऑपरेशन के बाद बड़ा खुलासा, नक्सलियों ने बनाई जमीन के अंदर सुरंग, बंकर की तरह करते थे इस्तेमाल, वीडियो देख चौंक जाएंगे.....
search operation Naxalites Tunnel inside ground Video, Naxalites Tunnel Video, Chhattisgarh police naxalites encounter




Naxalites Tunnel Video
बीजापुर। सुरक्षाबलों को नक्सलियों द्वारा खोदी गई सुरंग मिली है। नक्सली इसे बंकर के रूप में इस्तेमाल करते थे। इसका हैरान करने वाला वीडियो भी सामने आया है। ये सुरंग दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर बनाई गई थी। दंतेवाड़ा की टीम ने 03 नक्सल स्मारक सहित नक्सल डेरा ध्वस्त किए। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुक़सान पहुँचाने के लिए रास्तों में लगाये गये स्पाइक और आईईडी थे। टीम दंतेवाड़ा द्वारा रास्ते में लगाया गया कुकर बम भी बरामद किया गया।
भैरमगढ़ और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों से टीम दंतेवाड़ा की दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम रोतड़ पिंडकापाल बोडगा ताकिलोर क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। भैरमगढ़ और इंद्रावती एरिया कमिटी के प्लाटून नं. 16 के कमांडर डीवीसीएम मल्लेश सहित सशस्त्र25- 30 माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना थी। उक्त आसूचना पर डीआरजी बस्तर फाइटर्स तथा सीआरपीएफ़ 230 यंग प्लाटून टीम द्वारा संयुक्त नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान चलाया गया।
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर दागे बीजीएल तथा स्वचालित हथियार AK47, INSAS,SLR तथा भरमार जैसे हथियारों से फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्यवाही में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है।