CG में SDO ने की आत्महत्या: फंदे पर लटकी मिली एसडीओ की लाश... अधिकारी ने सरकारी आवास में लगाई फांसी... फैली सनसनी....

SDO का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पूरे दिन ऑफिस में काम किया. इसके बाद वे अपने सरकारी आवास में चले गए. देर रात उनकी लाश उनके कमरे में फांसी से लटकी हुई पाई गई.

CG में SDO ने की आत्महत्या: फंदे पर लटकी मिली एसडीओ की लाश... अधिकारी ने सरकारी आवास में लगाई फांसी... फैली सनसनी....
CG में SDO ने की आत्महत्या: फंदे पर लटकी मिली एसडीओ की लाश... अधिकारी ने सरकारी आवास में लगाई फांसी... फैली सनसनी....

Chhattisgarh News, SDO commits suicide, Dead body found hanging on noose in government residence

Gariaband: SDO का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पूरे दिन ऑफिस में काम किया. इसके बाद वे अपने सरकारी आवास में चले गए. देर रात उनकी लाश उनके कमरे में फांसी से लटकी हुई पाई गई. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम आरईएस विभाग के एसडीओ राघवेंद्र बहादुर सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव सरकारी आवास में पंखे से लटका मिला. गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर जनपद कार्यालय में पदस्थ RES विभाग के SDO राघवेंद्र बहादुर सिंह भिलाई के रहने वाले थे. 

फिंगेश्वर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. SDO राघवेंद्र बहादुर सिंह जनपद पंचायत फिंगेश्वर में 3 महीने पहले ही पदस्थ हुए थे. SDO राघवेंद्र बहादुर सिंह अपने परिवार समेत भिलाई गए थे. इसके बाद वे अकेले ही ड्यूटी पर वापस फिंगेश्वर लौट आए थे. इसके बाद उन्होंने दिनभर ऑफिस में काम किया. शाम में ड्यूटी के बाद वे वापस अपने सरकारी आवास आ गए. 

कॉल नहीं उठाने पर परिजन फिंगेश्वर पहुंचे. दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. फिंगेश्वर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ा. अंदर उन्हें अधिकारी राघवेंद्र बहादुर सिंह की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली. शव को फांसी से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.