School closed: कोरोना अलर्ट के बीच इतने दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल,शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…

कड़ाके की ठंड के हालात को देखते हुए कई राज्यों के स्कूलों की छुट्टी कर दी है। वहीं, अब शीतका लीन अवकाश का भी समय आ चुका है। कई राज्यों ने सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। वहीं, कुछ राज्यों में अभी भी इस बाबत कोई इन्फॉर्मेशन नहीं है। जानिए, आपके राज्य में कब से कब तक रहेगी सर्दी की छुट्टी।

School closed: कोरोना अलर्ट के बीच इतने दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल,शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…
School closed: कोरोना अलर्ट के बीच इतने दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल,शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…

School closed: All schools will remain closed for so many days amid Corona alert

नया भारत डेस्क : कड़ाके की ठंड के हालात को देखते हुए कई राज्यों के स्कूलों की छुट्टी कर दी है। वहीं, अब शीतका लीन अवकाश का भी समय आ चुका है। कई राज्यों ने सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। वहीं, कुछ राज्यों में अभी भी इस बाबत कोई इन्फॉर्मेशन नहीं है। जानिए, आपके राज्य में कब से कब तक रहेगी सर्दी की छुट्टी।

छत्तीसगढ़ में 25 से 30 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के दिनांक 11.10.23 को जारी आदेश के अनुसार शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डीएड, बीएड, एमएड महाविद्यालयों में दिनांक 25 से 30 दिसम्बर 2023 तक कुल 6 दिवस के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

आपको बता दें कि हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कांप जाने वाली ठंड की वजह से लोग यहां अपने घरों से बाहर नहीं जा रहे है। वहीं ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है। जिसके लिए सरकार ने आदेश जारी है। जारी आदेश के अनुसार, एक जनवरी 2024 से 15 जनवरी तक प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में भी लगातार ठंड बढ़ रही है। यहां लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है। ठंड को देखते हुए यहां भी सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यहां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है।

दिल्ली में सर्दी की दस्तक हो चुकी है, लेकिन दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सर्दी की छुट्टियों के लिए फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, इस साल दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 09 नवंबर से 18 नवंबर तक स्कूल बंद रहे थे। इन छुट्टियों को विंटर वेकेशन में एडजस्ट करने का आदेश आया था। वहीं, सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी से 6 जनवरी 2024 तक रहेंगी।

बिहार सरकार का शिक्षा विभाग 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर चुका है (Winter Vacation in Bihar)। लेकिन इस राज्य में फिलहाल सर्दी की छुट्टियों की कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो बिहार के स्कूलों में 26 दिसंबर से 06 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहा था।

 

राजस्थान के कुछ इलाकों में पारा शून्य से भी नीचे यानी माइनस में रिकॉर्ड किया गया है। इस स्थिति में राजस्थान शिक्षा निदेशालय ने वहां के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं (Winter Vacation in Rajasthan)। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले, ट्विटर) पर पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है। राजस्थान में 25 दिसंबर 2023 से छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।