SBI New Scheme : बड़ी खुशखबरी! यह बैंक दे रहा 40 हजार का फायदा, सीधे अकाउंट में आएगा पैसा, ऐसे उठा सलते है लाभ...

SBI New Scheme: Great news! This bank is giving a benefit of 40 thousand, money will come directly into the account SBI New Scheme : बड़ी खुशखबरी! यह बैंक दे रहा 40 हजार का फायदा, सीधे अकाउंट में आएगा पैसा, ऐसे उठा सलते है लाभ...

SBI New Scheme : बड़ी खुशखबरी! यह बैंक दे रहा 40 हजार का फायदा, सीधे अकाउंट में आएगा पैसा, ऐसे उठा सलते है लाभ...
SBI New Scheme : बड़ी खुशखबरी! यह बैंक दे रहा 40 हजार का फायदा, सीधे अकाउंट में आएगा पैसा, ऐसे उठा सलते है लाभ...

SBI New Scheme :

 

नया भारत डेस्क : एसबीआई के ग्राहकों को अब 31 मार्च तक बड़ा फायदा मिलेगा. बैंक ने बताया है कि ग्राहकों को अब 40,088 रुपये का फायदा मिलेगा.स्टेट बैंक में खाता रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. एसबीआई ग्राहकों को अब 31 मार्च तक बड़ा फायदा मिलेगा. बैंक ने बताया है कि ग्राहकों को अब 40,088 रुपये का फायदा मिलेगा. अगर आप भी एसबीआई ग्राहक हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप यह फायदा कैसे ले सकते हैं. बैंक ने हाल ही एफडी की दरों में इजाफा किया है. (SBI New Scheme)

31 मार्च तक ले सकते हैं फायदा :

एसबीआई 400 दिनों की एफडी पर 7.1 फीसदी की दर का फायदा दे रहा है. इसके साथ ही 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हो गया है. आप 31 मार्च तक इसका फायदा ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपको कैसे 40,088 रुपये का फायदा मिलेगा. (SBI New Scheme)

एक्सट्रा मिलेंगे 40,088 रुपये :

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi) ने अपनी खास स्‍कीम पर ब्‍याज दरों में इजाफा किया है. अगर आप 5 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं तो आपको मैच्‍योरिटी पूरी होने बाद 5,40,088 रुपये मिलेंगे. बता दें इसमें आपको 40,088 रुपये ब्याज के रुप में मिलेंगे. यह आपकी फिक्सड इनकम है. आप किसी भी ब्रांच के जरिए यह फायदा ले सकते हैं. (SBI New Scheme)

कब तक ले सकते हैं फायदा :

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस स्कीम का फायदा आप 31 मार्च तक उठा सकते है. अगर आपने अभी तक इस स्कीम पर निवेश नहीं किया है तो आप इसके खत्म होने से पहले इस स्कीम मे निवेश करके इसका लाभ उठा सकते हैं. (SBI New Scheme)

1 साल पर कितना मिल रहा फायदा?

इसके अलावा 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट की बात करें तो इस पर बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है. एसबीआई की पहले 1 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 6.75 फीसदी का फायदा मिल रहा है. अब इस पर 0.05 फीसदी का इजाफा हो गया है, जिसके बाद 6.80 फीसदी का फायदा मिल रहा है. वहीं, 2 साल वाली एफडी पर पहले 6.75 फीसदी ब्याज मिल रहा था और अब 7 फीसदी ब्याज का फायदा मिल रहा है. (SBI New Scheme)

3 और 5 साल पर कितना मिल रहा फायदा?

अगर 3 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी की बात करें तो पहले इस पर 6.25 फीसदी की दर से फायदा मिल रहा था वहीं, अब 6.50 फीसदी ब्याज का फायदा मिलेगा. वहीं, 5 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर पहले 6.25 फीसदी की जगह अब 6.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है. बता दें बैंक की नई दरें 15 फरवरी से लागू हो गई हैं. (SBI New Scheme)