7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 9000 रुपये बढ़ेगी सैलरी एवं पेंशन, यहाँ देखें पूरा कैलकुलेशन...
7th Pay Commission: Great news for central employees! Salary and pension will increase by Rs 9000, see full calculation here... 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 9000 रुपये बढ़ेगी सैलरी एवं पेंशन, यहाँ देखें पूरा कैलकुलेशन...




7th Pay Commission :
नया भारत डेस्क : लंबे समय से कर्मचारी एवं पेंशनर्स महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. इस बार होली से पहले मार्च के पहले हफ्ते में होने वाली केंद्र सरकार की कैबिनेट की बैठक में इस पर बड़ा फैसला लिया जाने वाला है. इस बार महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता मिल रहा है. इसे बढ़ाकर 42% तक करने की उम्मीद है. महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद जनवरी 2023 से महंगाई भत्ता लागू हो जाएगा. इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी 9000 रुपये बढ़ जाएगा. (7th Pay Commission)
केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का भुगतान जनवरी 2023 से किया जाएगा. यानी जनवरी और फरवरी का एरियर दिया जाएगा. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है. यह हार साल जनवरी और जुलाई से लागू होता है. दिसंबर में AICPI इंडेक्स 132.3 प्वाइंट पर आ गया है. सरकार की तरफ से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने पर 18000 रुपये की बेसिक सैलरी पर 7560 रुपये का महंगाई भत्ता मिलेगा. (7th Pay Commission)
अभी तक 38 प्रतिशत के हिसाब से यह महंगाई भत्ता 6840 रुपये बनता है. सालाना रूप से बात करें तो यह इजाफा करीब 9 हजार रुपये का बैठता है. इसी तरह 56,900 रुपये की अधिकतम बेसिक सैलरी पर यदि डीए हाइक का आंकड़ा देखें तो यह 2276 रुपये महीना (27,312 रुपये साल) होता है. अभी कर्मचारियों को 21622 रुपये महीने का महंगाई भत्ता मिलता है, जो कि बढ़कर 23898 रुपये प्रति माह हो जाएगा. (7th Pay Commission)
मार्च की सैलरी में डीए हाइक का पैसा मिलने के साथ ही दो महीने का एरियर भी मिलेगा. इस हिसाब से अकाउंट में अच्छा पैसा बढ़कर आएगा. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि सरकार होली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की पुरानी मांग को भी पूरी कर सकती है. फिटमेंट फैक्टर पर फैसला हुआ तो कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा खासा इजाफा होगा. (7th Pay Commission)
फिलहाल कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है. फिटमेंट फैक्टर में बदलाव के बाद यह बढ़कर 26000 रुपये हो जाएगी. अभी फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुने और बेसिक सैलरी 18000 रुपये के हिसाब से अन्य भत्तों को छोड़कर 18,000 X 2.57= 46260 रुपये मिलते हैं. लेकिन यदि इसे बढ़ाकर 3.68 किया जाता है तो फिर कर्मचारियों की अन्य भत्तों को छोड़कर सैलेरी 26000 X 3.68= 95680 रुपये हो जाएगी. (7th Pay Commission)