Bank FD Rates : बड़ी खबर! ये 6 बड़े बैंकों ने एफडी के ब्याज दरों में किया बदलाव, अब इतना मिलेगा ब्याज, जाने डिटेल...
Bank FD Rates: Big news! These 6 big banks changed the interest rates of FD, now you will get this much interest, know the details... Bank FD Rates : बड़ी खबर! ये 6 बड़े बैंकों ने एफडी के ब्याज दरों में किया बदलाव, अब इतना मिलेगा ब्याज, जाने डिटेल...




Bank FD Rates :
नया भारत डेस्क : आरबीआई (RBI) द्वारा महंगाई को नियंत्रित करने के लिए बाजार से पूंजी की लिक्विडिटी को कम करने के उद्देश्य से कर्ज महंगा करना बैंक में पैसा जमा कराने वालों के लिए सुनहरा अवसर बन गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि बैंकों ने कर्ज की ब्याज दर के मुकाबले जमा दर में ज्यादा इजाफा किया है। (Bank FD Rates)
आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2022 के बाद से नीतिगत दरों में बढ़ोतरी का जो सिलसिला चला उससे बैंकों ने नीतिगत दरों में हुई 250 आधार अंक की बढ़ोतरी में से 110 आधार अंक की वृद्धि औसत कर्ज दरों पर की। वहीं, बीती अगस्त तक बैंकों ने औसत जमा दर में 157 आधार अंक की वृद्धि की। (Bank FD Rates)
छह बैंकों ने एफडी की दरें बदलीं
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले कई बैंकों ने सावधि जमा ब्याज दर में बदलाव किया है। गौरतलब है कि इस बैठक का नतीजा छह अक्टूबर 2023 को जारी होगा। (Bank FD Rates)
एचडीएफसी बैंक: बैंक ने दो विशेष अवधि के लिए सावधि जमा ब्याज दर में कटौती की है। यह विशेष अवधि 35 और 55 महीने है। बैंक एफडी पर तीन प्रतिशत से लेकर 7.15 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। (Bank FD Rates)
बैंक ऑफ इंडिया: बैंक ने दो करोड़ से कम के निवेश पर एफडी ब्याज को संशोधित किया है। इससे बैंक का एफडी ब्याज तीन प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत तक हो चुका है। इसकी अवधि सात से 10 साल है। (Bank FD Rates)
पंजाब एंड सिंध बैंक: बैंक ने दो करोड़ से कम के निवेश पर ब्याज दर को संशोधित किया है। यह बैंक सात दिन से 10 साल की अवधि पर 2.80 से लेकर 7.40 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। यह ब्याज दर एक अक्टूबर से प्रभावी है। (Bank FD Rates)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक: बैंक ने दो करोड़ रुपये के निवेश पर ब्याज दर को संशोधित किया है। बैंक तीन से 7.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। यह सात दिन से 10 साल की अवधि के लिए है। यह बदलाव एक अक्टूबर से प्रभावी है। (Bank FD Rates)
इंडसइंड बैंक: बैंक सात दिन से 10 साल की एफडी पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.85 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह बैंक एफडी पर 8.25 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। नई दरें एक अक्टूबर से प्रभावी हैं। (Bank FD Rates)
कर्नाटक बैंक: बैंक ने दो करोड़ से कम राशि के जमा पर सावधि जमा की ब्याज दर में बदलाव किया है। बैंक सात दिन से 10 साल की एफडी पर 3.50 प्रतिशत और 7.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। नई दरें एक अक्टूबर से प्रभावी हैं। (Bank FD Rates)