Satellite Network Service : अब बिना नेटवर्क और वाई-फाई के भी स्मार्टफोन करेगा काम, चलेगा इंटरनेट, जाने कौन उठा पायेगा फायदा...

Satellite Network Service: Now smartphone will work even without network and Wi-Fi, internet will work, who knows who will be able to benefit... Satellite Network Service : अब बिना नेटवर्क और वाई-फाई के भी स्मार्टफोन करेगा काम, चलेगा इंटरनेट, जाने कौन उठा पायेगा फायदा...

Satellite Network Service : अब बिना नेटवर्क और वाई-फाई के भी स्मार्टफोन करेगा काम, चलेगा इंटरनेट, जाने कौन उठा पायेगा फायदा...
Satellite Network Service : अब बिना नेटवर्क और वाई-फाई के भी स्मार्टफोन करेगा काम, चलेगा इंटरनेट, जाने कौन उठा पायेगा फायदा...

Satellite Network Service :

 

नया भारत डेस्क : कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने पिछले साल अपने आईफोन मॉडल्स में खास सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश किया था, जिसे अब Qualcomm और MediaTek जैसे चिपमेकर्स ने भी अपने कंपोनेंट्स का हिस्सा बनाया है। क्वालकॉम ने बताया है कि इसके इसके Snapdragon Satellite फीचर का फायदा हाई-एंड और मिड-रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मिलेगा। इसी तरह MediaTek भी सस्ते डिवाइसेज में यह टेक्नोलॉजी देने पर काम कर रही है। (Satellite Network Service)

रिलायंस जियो और वन वेब ने पिछले महीने ट्रायल स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन किया है. दोनों कंपनियों के पास सेवाएं देने का लाइसेंस है. सरकार, कंपनियों को ट्रायल के लिए स्पेक्ट्रम देने की तैयारी कर रही है. वन वेब और रिलायंस जियो इसी महीने से सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के ट्रायल की शुरुआत कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक 10 अक्टूबर को आईएमसी की बैठक के बाद दोनों कंपनियों को ट्रायल के लिए स्पेक्ट्रम देने पर फैसला हो सकता है. (Satellite Network Service)

सीधे-सीधे अब कहें तो दूर नहीं सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा है. सीएनबीसी आवाज़ की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों को 3 से 6 महीने के लिए ट्रायल स्पेक्ट्रम मिलेगा. रिलायंस जियो और वन वेब ने पिछले महीने ट्रायल स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन किया है. दोनों कंपनियों के पास सेवाएं देने का लाइसेंस है. (Satellite Network Service)

बैठक के बाद फैसला

कंपनियों को स्पैक्ट्रम देने के लिए 10 अक्टूबर को इंटर मिनिस्ट्रियल कमेटी की बैठक होगी. बैठक के बाद दोनों कंपनियों को ट्रायल के लिए स्पेक्ट्रम मिलेगा. कंपनियां सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी तक ट्रायल कर सकती हैं. सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी में 6 महीने तक का वक्त लग सकता है. (Satellite Network Service)

iPhone यूजर्स को मिलेगा फायदा

सरकार द्वारा कंपनियों को स्पेक्ट्रम देने के बाद iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 15, या iPhone 15 Pro इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को फायदा मिलेगा. यूजर्स आपातकालीन सेवाओं को टेक्स्ट करने के लिए अपने iPhone को सैटेलाइट से कनेक्ट कर सकते हैं. आप सड़क के किनारे सहायता का अनुरोध कर सकते हैं और दोस्तों और परिवार के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं. यह सब तब संभव है, जब आप ग्रिड से बाहर हों बिना किसी सेल्युलर और वाई-फ़ाई कवरेज के बिना आपको इसकी सेवाएं मिलेगी. (Satellite Network Service)