Rechargeable LED Bulb: बिजली न आए या कट जाए, फिर भी जलते रहेंगे ये LED Bulb, घंटों तक मिलेगी रोशनी...ऑटोमैटिक ऐसे हो जाते हैं चार्ज, कीमत 500 से कम....
Rechargeable LED Bulb: This LED Bulb will keep on burning even if the power does not come or is cut off, it will get light for hours. Rechargeable LED Bulb: बिजली न आए या कट जाए, फिर भी जलते रहेंगे ये LED Bulb, घंटों तक मिलेगी रोशनी...ऑटोमैटिक ऐसे हो जाते हैं चार्ज, कीमत 500 से कम....




Rechargeable LED Bulb :
नया भारत डेस्क : घर में आप इंपॉर्टेंट काम कर रहे हो या फिर बच्चे अपनी पढ़ाई में व्यस्त हो, इस समय अचानक से पावर कट हो जाए तो आपके पूरे काम के साथ-साथ मूड दोनों खराब हो जाता है।
आज के समय हर कोई तेज रोशनी में रहना चाहता है। अब चाहे शहर हो या गांव हो कोई भी रोशनी के लिए मोमबती, लैंप जैसी चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई शानदार प्रोडक्ट्स मिलते हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट Rechargeable LED Bulb है. ये बल्ब आपकी इनवर्टर और दूसरी जरूरतों को कम कर सकता है. क्योंकि इसके लिए आपको किसी एक्सटर्नल पावर सोर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस बल्ब को आप किसी नॉर्मल बल्ब की तरह ही यूज कर सकते हैं.
अच्छी बात ये है कि जब तक इलेक्ट्रिसिटी रहती है, तब तक तो ये फोन बिजली से चलेगा. बिजली जाने के बाद इसमें लगी बैटरी पावर सोर्स का काम करती है. यानी आपको इसे इनवर्टर या किसी अन्य सोर्स से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस कैटेगरी में आपके पास कई सारे अच्छे ब्रांड्स के ऑप्शन हैं. (Rechargeable LED Bulb)
सस्ते में मिलेंगे कई ऑप्शन
ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स की हम एक लिस्ट लेकर आए हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से आप Wipro के Rechargeable LED Bulb खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे Amazon पर इमरजेंसी बल्ब के नाम से भी लिस्ट किया है. 9 Watts की क्षमता वाले रिचार्जेबल एलईडी बल्ब को आप 348 रुपये में खरीद सकते हैं.
इसमें 2200mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. कंपनी की मानें तो इमरजेंसी मोड में यह 4 घंटे के बैटरी बैकअप प्रोवाइड करता है. ओवर चार्जिंग का खतरा भी नहीं है, क्योंकि कंपनी ने इसमें ओवरचार्जिंग प्रोटेक्शन दे रखी है. बल्ब 6 महीने की वारंटी के साथ आता है. (Rechargeable LED Bulb)
कई ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स हैं शामिल
दूसरे ऑप्शन की बात करें तो आप Halonix का भी रिचार्जेबल एलईडी बल्ब खरीद सकते हैं, जो 349 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. दो बल्ब का पैक आपको 689 रुपये का पड़ेगा. ये कीमत 9W वाले एलईडी बल्ब की है. आप Philips का भी बल्ब खरीद सकते हैं. इसके 12W क्षमता वाले वेरिएंट की कीमत 629 रुपये है. 10W वाला रिचार्जेबल एलईडी बल्ब 549 रुपये में आता है. Amazon-Flipkart पर आपको कई दूसरे ऑप्शन भी मिलेंगे. (Rechargeable LED Bulb)
क्या हैं फायदे?
इस तरह से अगर आपके यहां बिलजी कटौती की समस्या है और आप एक इन्वर्टर पर खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो ये बेस्ट ऑप्शन है. आपको घरों में इस्तेमाल होने वाले नॉर्मल LED बल्ब की जगह इनका इस्तेमाल करना होगा. जब तक बिजली रहेगी बल्ब उससे जलते रहेंगे. (Rechargeable LED Bulb)