5G Network in India: खुशखबरी: कंपनियों ने निकाला एक बेहतरीन तरीका...अब 5G फोन खरीदने का झंझट होगा खत्म...जाने कैसे...

5G Network in India: Good news: Companies have come up with a great way...now the hassle of buying 5G phone will end...know how... 5G Network in India: खुशखबरी: कंपनियों ने निकाला एक बेहतरीन तरीका...अब 5G फोन खरीदने का झंझट होगा खत्म...जाने कैसे...

5G Network in India: खुशखबरी: कंपनियों ने निकाला एक बेहतरीन तरीका...अब  5G फोन खरीदने का झंझट होगा खत्म...जाने कैसे...
5G Network in India: खुशखबरी: कंपनियों ने निकाला एक बेहतरीन तरीका...अब 5G फोन खरीदने का झंझट होगा खत्म...जाने कैसे...

5G Network in India :

 

नया भारत डेस्क : भारत में कुछ दिन पहले ही 5G सर्विस लॉन्च की गई है. इसके बाद अब खबर आ रही है कि एप्पल, सैमसंग और गूगल जैसी कंपनियां अपने स्मार्टफोन को अपडेट करेंगी जिससे कि लोग 5G सर्विस का आनंद ले सकें. अधिकतर स्मार्टफोन ब्रांड के भारत में 5जी स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन उन्हें या तो 5जी चलाने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट या फिर इनवाइट की जरूरत पड़ रही है.भारत के कुछ बड़े शहरों में 5जी सेवा को लॉन्च कर दिया है. लेकिन अभी भी कई लोगों के सामने अपडेट और इनवाइट जैसी बाधाएं खड़ी हैं. दरअसल, अधिकतर स्मार्टफोन ब्रांड के भारत में 5जी स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन उन्हें या तो 5जी चलाने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट या फिर इनवाइट की जरूरत पड़ रही है. (5G Network in India)

भारत में कुछ दिन पहले ही 5G सर्विस लॉन्च की गई है. इसके बाद अब खबर आ रही है कि एप्पल, सैमसंग और गूगल जैसी कंपनियां अपने स्मार्टफोन को अपडेट करेंगी जिससे कि लोग 5G सर्विस का आनंद ले सकें. ये कंपनियां अपने डिवाइसेज को अक्टूबर से दिसंबर के बीच में अपडेट कर देंगी. गूगल ने भी अपने पिक्सल डिवाइसेज के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट रोल आउट करने की बात कही है. हालांकि गूगल ने इसके लिए कोई समय-सीमा नहीं बताई है. (5G Network in India)

वहीं शाओमी के इंडिया प्रेसिडेंट मुरलीकृष्षणन बी ने बुधवार को एक स्टेटमेंट में कहा कि कंपनी के नए आने वाले फोन तो 5G सपोर्ट के साथ आएंगे ही लेकिन जो कैपेबल स्मार्टफोन हैं उनमें दिवाली तक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए 5G सपोर्ट देने का काम किया जाएगा.

भारत में फिलहाल रिलायंस जिओ और भारती एयरटेल दो ऐसी टेलीकॉम कंपनियां हैं जो फिलहाल अपने 5G नेटवर्क लॉन्च कर चुकी हैं. एयरटेल का 5G नेटवर्क कॉमर्शियल लॉन्च हो चुका है जबकि जियो के 5G नेटवर्क का बीटा ट्रायल चल रहा है. एयरटेल ने 8 शहरों में अपने 5G नेटवर्क को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर और वाराणसी हैं. वहीं जियो ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में ही बीटा ट्रायल शुरू किया है. (5G Network in India)

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दूरसंचार ऑपरेटरों (एयरटेल, जियो) ने 5G सुविधाओं के लिए उपयुक्त स्मार्टफोन के लिए सॉफ्टवेयर पैच के रोलआउट में देरी पर चिंता जताई है. दरअसल जब तक हैंडसेट 5G के लिए तैयार नहीं होंगे तब तक 5G नेटवर्क का कोई मतलब ही नहीं निकलेगा. इसके लिए फोन निर्माता कंपनियों को अपने हाईएंड हार्डवेयर वाले फोन को अपडेट करना होगा और इसके अलावा 5G हैंडसेटलॉन्च करने होंगे. जिससे कि लोग 5G सेवाओं का लाभ ले सकें. (5G Network in India)

सैमसंग इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने बुधवार को कहा कि सैमसंग के पास 5G डिवाइसेज का एक बड़ा पोर्टफोलियो है. हम अपने ऑपरेटर पार्टनर्स के साथ काम कर रहे हैं और नवंबर तक हम OTA अपडेट्स के जरिए कई स्मार्टफोन को 5G सर्विस के लिए तैयार कर देंगे.

एपल का भी कहना है कि वो आईफोन को 5G सर्विस को सपोर्ट करने के लिए दिसंबर तक सॉफ्टवेयर अपडेट देगा. एपल का कहना है कि कैपेबल आईफोन को सॉफ्टवेयर अपडेट्स के जरिए 5G सर्विस के लायक दिसंबर तक तैयार कर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक एपल अपने आईफोन 12 से ऊपर के मॉडल में अपडेट देगा और फिर आईफोन SE (थर्ड जेनरेशन) में अपडेट दिया जाएगा. (5G Network in India)