Flipkart Deal Offering : फ्लिप्कार्ट का लूट लो ऑफर! 31 हजार रुपये में मिल रहा है 1.20 लाख रूपए वाला 55 इंच का स्मार्ट टीवी, तुरंत करें ऑर्डर...
Flipkart Deal Offering: Loot Flipkart's offer! 55 inch smart TV worth Rs 1.20 lakh is available for Rs 31 thousand, order immediately... Flipkart Deal Offering : फ्लिप्कार्ट का लूट लो ऑफर! 31 हजार रुपये में मिल रहा है 1.20 लाख रूपए वाला 55 इंच का स्मार्ट टीवी, तुरंत करें ऑर्डर...




Flipkart Deal Offering :
नया भारत डेस्क : फ्लिपकार्ट आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. इस शानदार ऑफर के साथ आप 55 इंच का मोटोरोला टीवी 74% छूट पर खरीद सकते हैं। इस टीवी का नाम और मॉडल नंबर MOTOROLA EnvisionX 140 cm (55 इंच) QLED Ultra HD (4K) स्मार्ट Google TV (55UHDGQMBSGQ) है। टीवी की सुझाई गई खुदरा कीमत 1,19,980 रुपये है। बिक्री पर छूट के बाद यह 30,999 रुपये होगी। (Flipkart Deal Offering)
अगर आप टीवी खरीदने के लिए अपने एचडीएफसी बैंक कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 10% की छूट भी मिलेगी। एक्सचेंज पर आपको 2,000 रुपये का अलग से फायदा भी मिल सकता है। ध्यान रखें कि ट्रेड-इन पर मिलने वाली छूट आपके पुराने टीवी की स्थिति, ब्रांड और कंपनी की ट्रेड-इन पॉलिसी पर निर्भर करेगी। (Flipkart Deal Offering)
फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस Google TV में 3840 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 55 इंच का 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले दे रही है। इस डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट है। टीवी के छह पिक्चर मोड पिक्चर क्वालिटी को और बेहतर बनाते हैं। टीवी में आपको डॉल्बी विजन के साथ एचडीआर 10 सपोर्ट भी मिलेगा। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 400 निट्स है। कंपनी टीवी के लिए 178-डिग्री व्यूइंग एंगल भी ऑफर करती है। (Flipkart Deal Offering)
बिल्ट-इन GPU वाले इस टीवी में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है। यह एक शक्तिशाली क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इस टीवी में दमदार साउंड के लिए कंपनी डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी, 4 साउंड मोड और डिजिटल डॉल्बी के साथ डीटीएस ट्रू सराउंड ऑफर करती है। वायरलेस कनेक्शन के लिए टीवी में डुअल-बैंड वाई-फाई है। इस टीवी में लोकप्रिय ऐप्स बनाए गए हैं। (Flipkart Deal Offering)