SBI Banking Services : SBI ग्राहकों के लिए अच्छी खबर ! अब मोबाइल फोन पर पा सकते हैं ये 5 बड़ी सुविधाएं...जाने क्या है वो...
SBI Banking Services: Good news for SBI customers! Now you can get these 5 big facilities on mobile phone... know what it is... SBI Banking Services : SBI ग्राहकों के लिए अच्छी खबर ! अब मोबाइल फोन पर पा सकते हैं ये 5 बड़ी सुविधाएं...जाने क्या है वो...




SBI Banking Services :
स्टेट बैंक ने इसके लिए एक नंबर जारी किया है, जिस फोन कर ग्राहक सेवा से जुड़ी सुविधाएं पाई जा सकती हैं. बैंक से जुड़े काम के लिए ग्राहकों को बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं होगी. अभी हाल में स्टेट बैंक ने दो टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर फोन कर बैंकिंग सर्विस का लाभ लिया जा सकता है. यहां तक कि बैंक की जिस दिन छुट्टी होगी, उस दिन भी टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपना काम कराया जा सकता है. दूसरे शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है, लेकिन इन दिनों में भी फोन पर ही काम हो जाएगा. (SBI Banking Service)
स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए दो टोल फ्री नंबर जारी किए हैं, जिनमें 1800 1234 या 1800 2100 पर फोन कर बैंक से जुड़े काम निपटाए जा सकते हैं. स्टेट बैंक के मुताबिक, टोल फ्री नंबर की मदद से 5 अहम काम निपटाए जा सकते हैं.
जानकारी नीचे दी जा रही है.
- अकाउंट बैलेंस और अंतिम 5 ट्रांजैक्शन की डिटेल.
- एटीएम कार्ड ब्लॉकिंग का स्टेटस और एटीएम कार्ड का डिस्पैच.
- पुराना एटीएम कार्ड ब्लॉक होने के बाद नए कार्ड की रिक्वेस्ट.
- चेकबुक डिस्पैच स्टेटस.
- टीडीएस की डिटेल, ईमेल से डिपॉजिट सर्टिफिकेट.
एसबीआई के 24X7 हेल्पलाइन नंबर यानी 1800 1234 (टोल-फ्री), 1800 11 2211 (टोल-फ्री), 1800 425 3800 (टोल-फ्री), 1800 2100 (टोल-फ्री) या 080-26599990 पर कॉल करें. टोल फ्री नंबर देश में सभी लैंडलाइन और मोबाइल फोन से उपलब्ध हैं. (SBI Banking Service)
सबसे बड़ा बैंक है एसबीआई :
इस बैंक का होम लोन पोर्टफोलियो 5.62 लाख करोड़ रुपये का है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च, 2022 तक स्टेट बैंक का डिपॉजिट बेस 40.5 लाख करोड़ से ज्यादा है जिसका कासा रेश्यो 45.28 परसेंट है. 28 लाख करोड़ रुपये से अधिक का एडवांस है. एसबीआई का कुल मार्केट शेयर में 35.3 परसेंट होम लोन और ऑटो लोन में 23.7 की हिस्सेदारी है. एसबीआई के पास सबसे अधिक 22,266 ब्रांच का नेटवर्क है और 65,030 एटीएम या एडीडबल्यूएम हैं. इसके कुल 68,016 बैंकिंग कॉरेसपोंडेंट आउटलेट हैं. (SBI Banking Service)