TRAI Sim Card Rules 2023 : बड़ी खबर! 1 दिसम्बर से बदल जायेंगे सिम कार्ड खरीदने के ये जरुरी नियम, उल्लंघन करने पर होगा 10 लाख का जुर्माना और...

TRAI Sim Card Rules 2023: Big news! These important rules for buying SIM cards will change from December 1, there will be a fine of Rs 10 lakh for violation and... TRAI Sim Card Rules 2023 : बड़ी खबर! 1 दिसम्बर से बदल जायेंगे सिम कार्ड खरीदने के ये जरुरी नियम, उल्लंघन करने पर होगा 10 लाख का जुर्माना और...

TRAI Sim Card Rules 2023 : बड़ी खबर! 1 दिसम्बर से बदल जायेंगे सिम कार्ड खरीदने के ये जरुरी नियम, उल्लंघन करने पर होगा 10 लाख का जुर्माना और...
TRAI Sim Card Rules 2023 : बड़ी खबर! 1 दिसम्बर से बदल जायेंगे सिम कार्ड खरीदने के ये जरुरी नियम, उल्लंघन करने पर होगा 10 लाख का जुर्माना और...

TRAI Sim Card Rules 2023 :

 

नया भारत डेस्क : दूरसंचार विभाग (DoT) की तरफ से सिम कार्ड खरीदने और बेचने के नियमों में बदलाव किया गया है। ऐसे में सिम खरीदने और बेचने वालों को नए नियम के बारे में मालूम होना चाहिए। वरना नियम उल्लंघन पर आपको जुर्माने के साथ जेल जाना पड़ सकता है। दरअसल केंद्र सरकार फर्जी सिम कार्ड से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए सख्त हो गई है। ऐसे में डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन ने नए सिम कार्ड नियम जारी किये हैं। (TRAI Sim Card Rules 2023)

इन नियमों को 1 अक्टूबर 2023 से लागू होना था, लेकिन सरकार की तरफ से 2 माह का अतिरिक्त समय दिया गया था। ऐसे में अब नए नियमों को 1 दिसंबर 2023 से लागू किया जा रहा है। आपको बता दें फर्जी सिम के जरिए कई तरह के स्कैम और फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बढ़ते हुए स्कैम के मामलों पर रोक लगाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सिम कार्ड खरीदने और बेचने के नए नियमों को लाया गया है। अब ये नियम 1 दिसंबर से पूरे भारत में लागू हो जाएंगे। (TRAI Sim Card Rules 2023)

केंद्र सरकार फर्जी सिम कार्ड से होने वाले स्कैम और फ्रॉड को लेकर काफी सख्त है, इसीलिए नियमों को सख्ती के साथ लागू किए जाने की भी बात कही जा रही है। टिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन ने जो नए नियम जारी किए हैं उनमें सजा का भी प्रावधान रखा गया है। अगर विक्रेता या पिर सिम खरीदने वाला नियमों को तोड़ता है तो उसे जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। आइए आपको बताते हैं कि 1 दिसंबर 2023 से क्या बदलने वाला है। (TRAI Sim Card Rules 2023)

सिम कार्ड के नए नियमों के अनुसार सिम बेचने वाले सभी डीलर्स का वेरिफिकेशन होना अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं डीलर्स को सिम बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना भी अनिवार्य होगा। किसी भी सिम बेचने वाले व्यापारी की पुलिस वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की होगी। नियमों की अनदेखी करने पर 10 लाख का जुर्माना देना पड़ सकता है। बता दें कि व्यापारियों के वेरिफिकेशन के लिए 12 महीने का समय दिया गया है। (TRAI Sim Card Rules 2023)

आपको बता दें कि अगर कोई कस्टमर अपने पुराने नंबर पर सिम कार्ड खरीदना चाहते है तो उसके आधार को स्कैन करके उसका डेमोग्राफिक डेटा भी कलेक्ट करना अनिवार्य होगा। सिम कार्ड के नए नियमों के आने के बाद अब बल्क में सिम कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे। बल्क में सिम कार्ड लेने के लिए लोगों को अब बिजनेस कनेक्शन लेना पड़ेगा। लेकिन अगर कोई यूजर पहले की तरह एक आईडी पर 9 सिम कार्ड लेना चाहते है तो वह ले सकता है। (TRAI Sim Card Rules 2023)

अगर कोई व्यक्ति अपना सिम कार्ड बंद करवाना चाहता है तो वह नंबर 90 दिन बाद ही दूसरे व्यक्ति को लागू होगा। सिम कार्ड के नए नियमों को मुताबिक सभी सिम बेचने वाले विक्रेताओं को 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इस नियम का उल्लंघन करने पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना और साथ में जेल तक सजा हो सकती है। (TRAI Sim Card Rules 2023)