SBI ATM Cash Withdrawal Charges : SBI के एटीएम से पैसे निकालने का बदला नियम, अब देना होगा इतना चार्ज...
SBI ATM Cash Withdrawal Charges: Changed rule for withdrawing money from SBI ATM, now you will have to pay this much charge... SBI ATM Cash Withdrawal Charges : SBI के एटीएम से पैसे निकालने का बदला नियम, अब देना होगा इतना चार्ज...




SBI ATM Cash Withdrawal Charges :
नया भारत डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक के नये गाइडलाइन के अनुसार किसी भी बैंक के ग्राहक को अधिकतम निकासी की राशि पर ज्यादा से ज्यादा 21 रुपये तक चार्ज देना होता है. बता दें कि अधिकांश बैंकों के द्वारा एक महीने में एटीएम से अधिकतम 5 मुफ्त लेनदेन की इजाजत होती है. एक बात ये भी समझने की है कि ट्रांजेक्शन की लिमिट अगले महीने कैरी नहीं होती है. मतलब, इस महीने अगर दो बात एटीएम इस्तेमाल किया तो अगले महीने आठ बार नहीं, केवल पांच बार ही मुफ्त इस्तेमाल के लिए मिलेगा. (SBI ATM Cash Withdrawal Charges)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 25,000 रुपये से अधिक की औसत मासिक शेष राशि के लिए अपने एटीएम पर पांच मुफ्त लेनदेन प्रदान करता है. इसमें गैर-वित्तीय और वित्तीय दोनों शामिल है. इस सीमा से अधिक वित्तीय लेनदेन के लिए एसबीआई एटीएम पर जीएसटी के साथ 10 रुपये का शुल्क वसूलती है. जबकि, अन्य बैंकों के एटीएम पर, ये प्रति लेनदेन 20 रुपये प्लस जीएसटी है. (SBI ATM Cash Withdrawal Charges)