सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा ने किया बस्तर जिले में टॉप

सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा ने किया बस्तर जिले में टॉप
सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा ने किया बस्तर जिले में टॉप

जगदलपुर -- कंगोली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के बच्चों ने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। विद्यालय की छात्रा बहन कु. प्रिया निषाद ने पूरे बस्तर जिला में 92.40% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इसके अलावा 12वीं से बहन कु. दीपिका पटेल 87.40%  भैया चि.पीयूष यादव 83.60% भैया चि किसलय उइके 82.6% तथा 10 वी मे भैया चि. तेज प्रताप सिंह 88.66% भैया चि.अमित मरकाम 88.50% भैया चि. मोहित पटेल 84.66% बहन कु. रश्मि भारद्वाज 83.5% बहन कु. यशस्वी 79%भैया चि. सदानंद पटेल 77.5% बहन कु. पल्लवी बोध 76.5% तथा बहन कु. स्नेहा निषाद 76.33% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

समिति अध्यक्ष कुंवर राज बहादुर सिंह राणा एवं सचिव प्रतिक लागू एवं प्राचार्य रामकुमार साहू एवं समस्त आचार्य दीदी की ओर से भैया बहनों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।