CG बाप-बेटे का मर्डर मामला: दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी.... पुलिस ने 10 घंटों में पिता-पुत्र हत्याकांड के चारों आरोपी को धर दबोचा.... भाइयों ने ही मिलकर धारदार हाथियार से मार दिया.... जानें मर्डर का कारण... 4 गिरफ्तार......




....
अंबिकापुर। अंबिकापुर में दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया। पिता और पुत्र की हत्या कर दी गई थी। सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना दरिमा अंतर्गत ग्राम कुम्हारता में हुए डबल मर्डर की गुत्थी सुलझी। सरगुजा पुलिस ने महज 10 घंटों में पिता-पुत्र हत्याकांड के चारों आरोपी को धर दबोचा। जमीन संबंधी विवाद को लेकर चारों आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था। वन विभाग की प्लांटेशन की जमीन पर गाय घुसने का विवाद था। जिसके चलते दोनों की हत्या की गई है।
सोमनाथ पिता सहदेव और सोमनाथ के बेटे प्रमोद की रक्त रंजीत लाश ग्राम कुम्हरता के पगडंडी रास्ता में मिला है। उक्त घटना के संबंध में थाना दरिमा प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर एसपी अमित तुकाराम कांबले के द्वारा एएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एसडीओपी अखिलेश कौशिक व थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक आशा तिर्की को घटनास्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया घटनास्थल पर एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वायड को भी तलब किया गया ।
घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि कल दिनांक 20 -11-2021 की रात्रि लगभग 9:00 बजे मारने पीटने तथा चिल्लाने की आवाज सुनाई दी थी किंतु डर के वजह से कोई बाहर निकलकर नहीं देखे थे पूछताछ में यह भी जानकारी मिली कि गांव के दल्लू उर्फ दीनदयाल के दोनों भाई दलबीर तथा बलबीर का मृतक पिता-पुत्र सोमनाथ व प्रमोद के साथ अपनी जमीन किसी और को क्यों बेच दिए हो कहकर विवाद चल रहा था।
इसी प्रकार एक अन्य व्यक्ति अमरिका जो मृतक पिता-पुत्र का रिश्तेदार है। साथ भी जमीन विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर दल्लू उर्फ दीनदयाल उसके भाई दलबीर तथा बलबीर और अमरिका चारों मृतक पिता पुत्र के साथ रंजिश रखते थे। दिनांक 20 -11- 2021 की रात्रि को यह चारों आरोपी योजनाबद्ध तरीके से लाठी डंडा व डंडा लेकर इकट्ठा हुए और मृतक पिता-पुत्र को देखकर आज तुम दोनों को जान से मार कर खत्म कर देंगे। कहकर प्राणघातक हमला किए जिससे घटनास्थल पर ही पिता पुत्र की मृत्यु हो गई। पुलिस थाना दरिमा के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए महज 10 घंटे में ही त्वरित कार्रवाई करते चारों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।