CG:बेमेतरा कृषि उपज मंडी में होने जा रहा है 7 दिवसीय व्यापार मेला, विधायक छाबड़ा ने किये पोस्टर का विमोचन,

CG:बेमेतरा कृषि उपज मंडी में होने जा रहा है 7 दिवसीय व्यापार मेला, विधायक छाबड़ा ने किये पोस्टर का विमोचन,

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला मुख्यालय में हर साल की तरह इस साल भी व्यापार मेला आयोजित होने जा रहा है बता दे की 11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक 7 दिवसीय व्यापार मेला के कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के हाथों सम्पन्न हुआ माँ भद्रकाली की पावन धरा बेमेतरा में ड्रीम सनराइज वेलफेयर सोसायटी ले कर आ रहा है 7 दिवसीय व्यापार मेला , जिसमें होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यापार जगत से जुड़े स्टाल, भिन्न भिन्न प्रकार के झूले,  देश प्रदेश के स्वादिष्ट पकवानों का जायका और भी आकर्षक और मन को मोहित करने वाले कार्यक्रमों के साथ 11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक स्थान कृषि उपज मंडी बेमेतरा इस बार महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम मेहंदी,रंगोली,थाली सजाव, केश सजा,सलाद सजाओ,एवं छत्तीसगढी कलेवा व छोटे छोटे खेल