CG:अभाविप के मांग पर छात्रवृत्ति भरने की अंतिम तिथि में हुई वृद्धि

CG:अभाविप के मांग पर छात्रवृत्ति भरने की अंतिम तिथि में हुई वृद्धि

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:वर्तमान समय में जिला के सभी महाविद्यालय में छात्रवृत्ति का फॉर्म डल रहा है जिसमें बेरला ब्लाक के शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में बीपीएल छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 30 नवंबर रही परंतु बेरला महाविद्यालय मैं आने वाले विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण कई विद्यार्थी अभी भी फॉर्म नहीं भर पाए हैं उक्त विषय को लेकर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेरला ने आज बेरला महाविद्यालय में बीपीएल छात्रवृत्ति फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ाने हेतु ज्ञापन सौंपा! महाविद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 40% विद्यार्थी बीपीएल छात्रवृत्ति फॉर्म के लाभार्थी हैं जिसके चलते महाविद्यालय द्वारा केवल 10 से 12 दिन की समय अवधि मिलने के कारण छात्रवृत्ति फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों का एक बड़ा समूह फॉर्म नहीं भर पाई है। साथ ही महाविद्यालय में खेल के संबंध में खेल टीचर व खेल सामग्री नहीं होने के के कारण विद्यार्थी कई खेलों से वंचित रह जाते हैं इस विषय में भी अभाविप ने ध्यान आकर्षित किया वही छात्रवृत्ति के विषय में एबीवीपी के मांग पर प्राचार्य मैडम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बीपीएल छात्रवृत्ति फॉर्म जमा करने की तिथि में वृद्धि कर 7 दिनों के अतिरिक्त समय देते हुए, 8 दिसंबर तक फॉर्म जमा करने तिथि बड़ाई इस अवसर पर दुर्ग विभाग के विभाग संयोजक मनोज वैष्णव नगर मंत्री किशन साहू, जतिंन पाटिल जनजाति प्रमुख निखिल गायकवाड चंचल चौबे उर्वशी वर्मा, खेमलाल साहू, ताराचंद, मानचंद,वेदकुमार, राकेश, कुलदीप, दिनेश साहू एबीवीपी के समस्त कार्यकर्ता एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे