देवरबीजा सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति द्वारा आयोजित विराट हास्य कवि सम्मेलन 09अक्टूबर को,पद्म श्री डा.सुरेंद्र दुबे जी अंतरराष्ट्रीय कवि हास्य रस पहुंच रहे है




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा: बेमेतरा जिले के बेरला जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवभूमि देवरबीजा में इस वर्ष भी सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति द्वारा म भव्य दुर्गा माता रानी स्थापना किया गया है इस उपलक्ष्य में सार्वजनिक दुर्गो त्सव समिति द्वारा आयोजित विराट हास्य कवि सम्मेलन 9 अक्टूबर को बाजार चौक देवरबीजा में रात्रि08 बजे आयोजित किया गया है हास्य कवि सम्मेलन में पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे अंतरराष्ट्रीय कवि हास्य रस एवं उनके टीम के द्वारा प्रस्तुति दिया जायेगा
1:पद्म श्री डा.सुरेंद्र दुबे
अंर्तराष्ट्रीय कवि हास्य रस
2:कांशीपुरी कुंदन हास्य रस-स्माईल टी.वी.फेम
3:रमेश विश्वहार फिल्मी गीतकार श्रृंगार रस
4:राजेश तिवारी वयंग्यकार मंच संचालन
5:कौशल साहु लक्ष्य छतीसगढी हास्य लाफ्टर फेम
6:संध्या रानी शुक्ला कविपीत्री गीत,गजल
इन.सभी के द्वारा होगा
विनीत समस्त ग्रामवासी एवं व्यापारी बंधु देवरबीजा