बेमेतरा:नवागढ़ क्षेत्र के रनबोड़ पहुंचे संसदीय सचिव बंजारे,घायल बच्चों को 10-10 हजार रुपये का चेक प्रदान किये ,साथ ही स्कूल के मरम्मत के लिए 2 लाख रुपये देने का घोषणा किये

बेमेतरा:नवागढ़ क्षेत्र के रनबोड़ पहुंचे संसदीय सचिव बंजारे,घायल बच्चों को 10-10 हजार रुपये का चेक प्रदान किये ,साथ ही स्कूल के मरम्मत के लिए 2 लाख रुपये देने का घोषणा किये

 

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रनबोड में विगत दिनों सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर  गिरने से 6 बच्चे घायल हो गये थे 

जनसंपर्क दौरा में रनबोड पहुंचे गुरुदयाल सिंह बंजारे संसदीय सचिव  छत्तीसगढ़ शासन व नवागढ़ विधायक  जहां शासकीय प्राथमिक शाला भवन का निरीक्षण किया ,वही बीते दिनों स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से घायल बच्चों को  10 - 10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया ,साथ ही स्कूल के मरम्मत के लिए 2 लाख रुपये जी घोषणा किया 

संसदीय सचिव श्री बंजारे के साथ एल्डरमेन रूप प्रकाश यादव, मोंटु तिवारी,अमित जैन सहित  नवागढ़ SDM विश्वासराव मस्के , अरविंद मिश्रा DEO बेमेतरा , तहसीलदार के के वासनिक  सहित कार्यकर्ता,  ग्रामवासी और आमजन से उपस्थित रहे ,संसदीय सचिव ने सभी से भेंट मुलाकात किये।