बेमेतरा:सैकड़ो ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत टेढ़ी सरपंच एवं सरपंच संघ अध्यक्ष तारकेश्वर (विजय) पटेल का मंत्री चौबे के समक्ष गृह ग्राम मौहाभाठा में किये शिकायत




ग्रामीणों ने टेढी सरपंच एवं साजा ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष के खिलाफ लाखों रुपये का गबन का आरोप लगाये
*14 वे 15 वे और निर्माण कार्य के लगभग 70 लाख राशि के गबन का लगाया आरोप*
*मंत्री चौबे ने लगाई फटकार*
*ग्रामीणों को सरपंच पर कार्यवाही का दिए भरोसा*
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा : 21 सितंबर 2021को अचानक अपने गृहग्राम मौहाभाठा पहुचे कैबिनेट मंत्री के समक्ष टेढ़ी पंचायत के सैकडों ग्रामीणों ने 14 वे 15 वे वित्त की राशि एवं निर्माण कार्य के अग्रिम राशि का जमकर दुरुपयोग किये जाने की शिकायत किये गड़बड़ किये गए अनुमानित राशि का आंकड़ा लगभग 70 से 80 लाख रु की बताई जा रही है
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मंत्री चौबे ने सरपंच और जनपद अध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाते हुए सरपंच के ऊपर कार्यवाही करने का भरोसा दिये ग्रामीणों ने आगे बताया कि ग्राम पंचायत के गांव टेढ़ी और कांपा की दुर्दशा कोई भी आकर देख सकते है ग्रामीणों ने बताया कि तारकेश्वर विजय पटेल जो साजा ब्लाक का सरपंच संघ अध्यक्ष भी है
ग्रामीणों ने मांग किये हैं कि धारा 40 के.तहत सरपंच को.बर्खास्त कर और जांच कमेटी बैठाया जाये
=====
Nayabharat.live bemetara:7000885784