माता गुड़ी हमारी आस्था का केंद्र,इनका संरक्षण एवं संवर्धन हमारी सरकार की प्राथमिकता - रेखचंद जैन




माता गुड़ी हमारी आस्था का केंद्र,इनका संरक्षण एवं संवर्धन हमारी सरकार की प्राथमिकता - रेखचंद जैन
जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने सूदूरवर्ती वनांचल कोटमसर के बूढीबुडीन माता गुड़ी का लोकार्पण किया।
ग्रामीणों के साथ पतंग में बैठकर भोजन ग्रहण किया,मांदर की थाप पर जम कर झूमे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य संवेदनशील सूदूरवर्ती वनांचल ग्राम कोटमसर में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन को अपने बीच पाकर हर्षित हुए ग्रामीण कहा विधायक हो तो ऐसा।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है माता गुड़ी हमारी आस्था का केंद्र है और हमारी सरकार इनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम से इस हेतु राशि आबंटित की जा रही है उन्होंने कहा की केवल मेरे जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में ही 125 से अधिक माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार के लिए राशि आबंटित की गई है ग्रामीण क्षेत्रों में माता गुड़ी का विषेश महत्त्व है हर तीज त्यौहार के अलावा हर कार्य में हमारे ग्रामीण भाई माता गुड़ी में पूजा अर्चना करते हैं और यह हमारी आस्था का केंद्र है अतः इनके संरक्षण एवं संवर्धन की विशेष आवश्यकता थी उन्होंने कहा की पूर्ववर्ती सरकार में माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार के लिए कोई कार्य नहीं किया गया था परंतु हमारी सरकार बनते ही अब तेजी से यह कार्य किया जा रहा है।
ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा के नेता केवल आदिवासी प्रेम का झूठा दिखावा करते हैं पर हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में आज आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, पुजारी देऊ बघेल, सरपंच बुधरू नाग, पुजारी फगनू, जनपद सदस्य तुलाराम,दीनमनी बेसरा, मनीष बघेल,सम्पत नाग,दामू नाग, मानसिंह ठाकुर, राजेंद्र त्रिपाठी,साहदेव,मुन्ना नाग,कमल राम,कमलू,मोहन,शंभू बेसरा, महेंद्र कश्यप,मंगला, नरसिंह यादव,भीमा बघेल,लैखन बघेल सोमधर बघेल,लखु यादव,सामू नाग, मारण बाई,सोमी,लंबो,कमलबती, चन्द्र बती,सोनधर,सुमन यादव,जयदेव नाग,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।