CG:वत्सला फाऊंडेशन बेमेतरा द्वारा05 दिवसीय मिडब्रेन एक्टिवेशन कोर्स का आयोजन... 24 मई को पहुंची बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह (IAS)

CG:वत्सला फाऊंडेशन बेमेतरा द्वारा05 दिवसीय मिडब्रेन एक्टिवेशन कोर्स का आयोजन... 24 मई को पहुंची  बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह (IAS)
CG:वत्सला फाऊंडेशन बेमेतरा द्वारा05 दिवसीय मिडब्रेन एक्टिवेशन कोर्स का आयोजन... 24 मई को पहुंची बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह (IAS)

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :जिले में पहली बार 5 से 15आयु वर्ग के बच्चों के लिए वत्सला संस्था के प्रयास से पूर्णतः वैज्ञानिक भारतीय वैदिक तकनीक द्वारा 5 दिवसीय निशुल्क मिडब्रेन एक्टिवेशन कोर्स का आयोजन किया गया  24 मई को इस कार्यक्रम में पहुंची बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह(IAS)बच्चे बहुत खुश हुए IAS अधिकारी को अपने बीच पाकर ..वत्सला फाउंडेशन की पूरी टीम के द्वारा एसडीएम का स्वागत किया गया साथ ही मिड ब्रेन एक्टिवेशन के संबंध में बच्चों को विस्तृत जानकारी दिए

बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह ने  बताया की मिडब्रेन एक्टिवेशन कोर्स के द्वारा बच्चो की स्मरण शक्ति, एकाग्रता, आत्मविश्वास में वृद्धि, साथ ही मोबाइल, टीवी एडिक्शन छुड़ाने में भी सहायक सिद्ध होगा साथ.ही इस अच्छा आयोजन के लिए वत्सला फाऊंडेशन की अध्यक्ष ज्योति सिंघानिया एवं पुरे टीम को बधाई जो बच्चों के लिए मिडब्रेन एक्टिवेशन कोर्स5 दिवसीय का आयोजन रखा गया हैइस अवसर पर.वत्सला फाऊंडेशन की अध्यक्ष ज्योति सिंघानिया ,मंजू मोटवानी, स्वीटी सलूजा, पूर्णिमा पटेल, अनिता साहू, पार्वती दुबे, वर्षा गौतम, सुषमा शर्मा, कीर्ति सिंघानिया, विजया लाखोटिया, सहित.पुरे टीम की पदाधिकारी उपस्थित रहे