CG:बेमेतरा अनुविभाग के राजस्व टीम द्वारा अवैध मुरूम खनन तेंदुभाटा एवं मोहरेंगा में कार्यवाही..कलेक्टर बेमेतरा के निर्देशानुसार एवं एसडीएम बेमेतरा के मार्गदर्शन में कार्यवाही




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिला बेमेतरा में बढ़ते अवैध मुरूम खनन एवं परिवहन नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शक्ति से कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर बेमेतरा पदूमसिंह एल्मा के निर्देशानुसार एसडीएम बेमेतरा सुरूचि सिंह के मार्गदर्शन में राजस्व अमला बेमेतरा के द्वारा ग्राम तेदुभाठा एवं मोहरेंगा में बढ़ी कार्यवाही किया गया। आज दिनांक 15/05/2023 को तेंदूभाठा में 2 जेसीबी वाहन क्रमांक CG25E4714 (गाड़ी चालक अर्जुन निषाद) एवं बिना नंबर के जेसीबी (गाड़ी चालक बबलू) को मौके पर जब्त कर थाना प्रभारी बेमेतरा को सुपुर्द किया गया। साथ ही ग्राम मोहरेंगा में 1 हाईवा वाहन क्रमांक CG22C0273 एवं एक जेसीबी को मौके पर अवैध खनन एवं परिवहन करते पकड़ा गया ।