तह.सर्व.आदि.समाज नगरी के नवीन कार्यकारिणी का गठन 4 जुलाई को समाजिक भवन में आयोजित...




सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई के आदेशानुसार नगरी तह.सर्व.आदि.समाज की नवीन कार्यकारिणी गठन हेतू सर्व आदिवासी समाज की बैठक 4 जुलाई रविवार को समय 11 बजे ध्रुव गोंड़ समाज की समाजिक भवन चुरियारापारा नगरी आहुत किया गया है इस महति बैठक में सामान्य प्रभाग,युवा प्रभाग,महिला प्रभाग प्रबंध कार्यकारिणी का आदिवासी रूढ़ीजन परंपरा अनुसार सर्वसम्मति से किया जाना है वर्तमान तहसील अध्यक्ष उमेश देव ने जानकारी देते हुए नगरी विकासखंड के सभी आदिवासी समाज के पदाधिकारियों,वरिष्ठजनों,के साथ आदिवासी समाज के तहसील,परिक्षेत्र,मुड़ा के साथ ग्रामीण क्षेत्र के सभी सामाजिक जन,महिलाओं के साथ युवाओं को तहसील प्रभाग गठन प्रक्रिया में सादर सम्मिलित होने की सूचना दी है।
सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई के आदेशानुसार नगरी तह.सर्व.आदि.समाज की नवीन कार्यकारिणी गठन हेतू सर्व आदिवासी समाज की बैठक 4 जुलाई रविवार को समय 11 बजे ध्रुव गोंड़ समाज की समाजिक भवन चुरियारापारा नगरी आहुत किया गया है इस महति बैठक में सामान्य प्रभाग,युवा प्रभाग,महिला प्रभाग प्रबंध कार्यकारिणी का आदिवासी रूढ़ीजन परंपरा अनुसार सर्वसम्मति से किया जाना है वर्तमान तहसील अध्यक्ष उमेश देव ने जानकारी देते हुए नगरी विकासखंड के सभी आदिवासी समाज के पदाधिकारियों,वरिष्ठजनों,के साथ आदिवासी समाज के तहसील,परिक्षेत्र,मुड़ा के साथ ग्रामीण क्षेत्र के सभी सामाजिक जन,महिलाओं के साथ युवाओं को तहसील प्रभाग गठन प्रक्रिया में सादर सम्मिलित होने की सूचना दी है।