CG:बेमेतरा बंद विश्व हिंदू परिषद द्वारा 10 अप्रैल को... शांति व्यवस्था बनाये रखने बैठक लिए बेमेतरा एडिशनल एसपी पंकज पटेल...सुरूचि सिंह (IAS) एसडीएम बेमेतरा....विश्राम गृह में लिए बैठक




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:एसडीएम बेमेतरा सुरूचि सिंह (IAS)और एडिशनल एसपी पंकज पटेल ने छत्तीसगढ़ बंद विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया जा रहा है जिसके तहत बेमेतरा बंद.रहेगा इसी के तहत में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और सोमवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ बंद आह्वान को ध्यान में रखते हुए आज बेमेतरा रेस्ट हाउस में रात्रि 9 बजे समाज के प्रतिनिधियों और संगठन प्रमुखों की बैठक लिए SDM और ASP ने कहा किशांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। अफवाहों पे ध्यान न देके शांति व्यवस्था बनाये रखने प्रशासन व पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है।साथ ही बंद के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न होने एवं शांतिपूर्वक कराने की अपील भी की गईबैठक में डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी ,कोतवाली प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज, देवरबीजा चौकी प्रभारी राकेश साहु ,प्रभारी तहसीलदार रोशन साहू ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिंहा, विश्वहिंदू परिषद अध्यक्ष आदित्य सिंह राजपूत, बजरंग दल के अध्यक्ष सदस्य, भाजपा मोर्चा साहू ,समाज के पदाधिकारी सहित 50 से ज्यादा संख्या लोग उपस्थित रहे