देवरबीजा क्षेत्र में बार -बार अघोषित रूप से बिजली कटौती ,लोगों में आक्रोश

देवरबीजा क्षेत्र में बार -बार अघोषित रूप से बिजली कटौती ,लोगों में आक्रोश

 


 *धान का रकबा बढ़ा रोपाई कार्य बाधित सिंचाई के लिए परेशान* 

बेमेतरा:देवरबीजा:- आषाढ़ का माह बीतने को हैं पर इंद्र देव की बेरुखी व बिजली की आंख मिचौली की समस्या लगातार बनी हुई हैं बारिश नही होने के चलते दम घुटने जैसे उमस भरी चिपचिपी गर्मी से लोग बेहाल हो गए है ऊपर से घर के अंदर लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती की समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है । उमस भरी गर्मी के कारण रात के समय लोग सो नहीं पा रहे हैं।

गृहमंत्री एवं कृषि मंत्री के गृह क्षेत्र के सैकड़ो गांव में लो वोल्टेज की समस्या से लोग बेहाल हैं। बिजली से चलने वाले सभी उपकरण कृषि पम्प, कूलर, फ्रिज, टीवी, पंखे आदि लो वोल्टेज के कारण शोपीस नजर आ रहे हैं। 
 
 *बिजली व इंद्र देव की बेरुखी के चलते रोपाई कार्य बाधित* 

आषाढ़ माह के दूसरे पखवाड़ा में रोपाई कार्य युद्ध स्तर पर चलता है तकरीबन 80 प्रतिशत धान का रोपाई इसी पखवाड़े में सम्पन्न हो जाता हैं पर क्षेत्र में सप्ताह भर से इंद्र रुष्ट दिखाई दे रहे तो वही नलकूप से सिंचिंत करने किसानों का पम्प शोपीस बने हुए है अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज के कारण नलकूप से सिंचाई कर रोपाई कार्य करना असंभव सा प्रतीत हो रहा है,

ग्रामीणों ने कृषि मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लो वोल्टेज की समस्या को दूर कराने की मांग समाचार पत्र के माध्यम से की है,

 *बिना पूर्व सूचना घंटो विधुत कटौती* 

विघुत विभाग बिना पूर्व सूचना के कभी लोड शेडिंग, कभी मेन्टनेंस, तो कभी 33 केवी में खराबी,आए दिन जर्जर तारों व जर्जर तारों के टूटने से बिजली आपूर्ति बाधा आ रही है के नाम पर घंटों बिजली बंद कर दी जाती है। इससे उपभोक्ता परेशान रहते हैं। विभागीय अधिकारी असमय कटौती का कोई कारण भी नहीं बता पाते।

भीषण गर्मी और उमस में अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की कमी बढ़ रही है लोगों को बिजली की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
≠==
*Nayabharat.live bemetara:7000885785*