बेमेतरा जिले के लावातरा हाईस्कूल में मनाया गया भारतीय स्काउट गाइड का स्थापना दिवस




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेरला विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लावातरा में सोमवार को भारत स्काउट गाइड का 73 वा स्थापना दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर संस्था के स्काउट मास्टर अनुज राम साहू के निर्देशन में प्रातः वंदना , सर्वधर्म प्रार्थना, सरस्वती स्तुति , मौन प्रार्थना आदि का आयोजन किया गया । संस्था प्रमुख रविशंकर देश लहरे के द्वारा स्काउट गाइड के प्रतिज्ञा के बारे में जानकारी दी गई। व्याख्याता भुवन लाल साहू के द्वारा स्काउट गाइड के विद्यार्थियों को इसके उद्देश्य एवं कर्तव्य के बारे में बताया गया। शिक्षक - शिक्षिकाओं एवं स्काउट गाइड के विद्यार्थियों द्वारा पर विद्यालय परिसर में कदंब के पौधे का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर व्याख्यातागण रविशंकर देशलहरे , भुवन लाल साहू, अनुज राम साहू , शोवाश्विनी मेटिया , शहनाज बानो खान, जमुना साहू , स्काउट गाइड के विद्यार्थी सहित विद्यालय के समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित थे।